Girlfriend Ko Apne Pyar Me Kaise Taddaye-
किसी को ज्यादा महत्त्व देना खुद के लिए नासूर बन जाता है । अगर आप किसी को प्यार करते ही है तो उसको उसके अवकात के अनुसार महत्त्व दें । नहीं तो आप खुद अपना महत्त्व खो देंगे । ऐसे में आप अपने प्यार को तड़फना चाहते है तो पोस्ट को पूरा पढ़ें । लड़की आपके प्यार में पागल हो जाएगी ।
आप लड़की को इतना मान सम्मान दे देते है, कि वह आपकी कदर करना कम कर देती है। ऐसे में आप सबसे पहले खुद को इम्पोर्टेंस देना शुरू करें। जिस दिन से आप अपनी सेल्फ Respect करना सुरु कर देंगे। उस दिन से लड़की जरूर आपके बारे में सोचना स्टार्ट कर देगी।
आप लड़की को दिखाए की प्यार के अलावा भी आपके पास कई Importance काम है। अपने कैरियर की बात करे। अपनी Planning Share करें।
लड़की को ऐसा अहसास दिलाये, आप उतना वैल्यू नहीं रखती हो। जितना कि आपका भविष्य। आप खुद को Busy Show करें। हो सके तो इग्नोर करे। हमेशा खुश रहे।
- 2. लड़की को इग्नोर करना सीखें-
अगर आप अपने लाइफ में अपनी गर्लफ्रेंड गर्लफ्रेंड को हमेशा इंपॉर्टेंस देते आए हैं! तो अब समझ जाइए इसी के कारण आप की वैल्यू कम हो गई है।
ऐसे में आप लड़की को जितना हो सके इग्नोर करें। उसे इंपॉर्टेंस देना कम करें। उसे जताये की आपके पास love से भी ज्यादा इंपोर्टेंस काम है।
हमेशा दिल उदास से बेहतर है कि आप खुद का रिस्पेक्ट करें जिस दिन से आप ऐसा करेंगे। लड़की आपके प्यार में तड़पने को मजबूर हो जाएगी।
3. हमेशा खुश रहे- Girlfriend Ko Apne Pyar Me Kaise Taddaye
अगर आपका और आपके गर्लफ्रेंड का बातचीत कम हो गया है। तो इसमें डरने की कोई बात नहीं है। आप उसके सामने नए लोगों से दोस्ती करें। जितना हो सके अपने को खुश दिखाएं।
उसे यह लगना चाहिए कि आपको इससे कोई फर्क नहीं है। आप फिर भी खुश हैं ऐसा देखकर वह इतना नर्वस हो जाएगी। कि आपके पास दौड़कर आएगी और आपके लिए तड़पने लगेगी।
- 4. कॉल करना बंद करें-
अगर आप हमेशा अपनी gf को कॉल करते हैं। और जानू बाबू सोना करते हैं। और उससे हालचाल पूछते हैं। ऐसा अगर आप दिन में भी सो बार करते हैं। तो ऐसा करना बंद कर दीजिए।
आज यही कमी है जिसके कारण आपकी इंपॉर्टेंस कम हो गई। अब खुद की रिस्पेक्ट करिए। खुद में बिजी रहिए आप लड़की ही नहीं किसी लड़की के पास भी इतना कॉल करेंगे।
तो आप को इग्नोर करेगा आपकी रिस्पेक्ट कम हो जाएगा। आप समझने का प्रयास करें और हमेशा फोन करना बंद करिए और खुद को बिजी पर्सन दिखाएं। ऐसा आप अगर 2 दिन की तो तीसरे दिन आपके लिए आपकी जानेमन तड़फने लगेगी ।
- 5. केयर करना बंद करें-Girlfriend Ko Apne Pyar Me Kaise Taddaye
अगर आप लड़की की 24 घंटे केयर करते हैं। और उसी की खयालों में दिन रात डूबे रहते हैं। तो ऐसा करना बंद करो आपके पास और भी काम है उस पर फोकस कीजिए।
अगर आप किसी को भी चौबीसों घंटे तंग करें। तो आपकी रिस्पेक्ट कम होगी आप कितने भी वैल्युएबल क्यों ना हो। आप लड़की से थोड़ी सी दूरी बनाए।
और उस यह बताए कि आप अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी हैं। जब आपके पास टाइम मिलेगा तो ही बात कर पाएंगे।
- 6. लड़की से झूठ बोले-Girlfriend Ko Apne Pyar Me Kaise Taddaye
इसके अलावा लड़की से बताएं कि आपके पास कोई कॉल आता है जो कि आपको बहुत परेशान करती है। इतना सुनते ही आपकी गर्लफ्रेंड के हो होश उड़ जाएंगे। और उसको डर सताने लगेगा कहीं आप दूसरे के ना हो जाए। ऐसे में आपके लिए दिन-रात तड़पने लगेगी।
READ- प्यार में झगड़ों को दूर करेंगे ये 7 उपाय || Pyar Badhane Ke Upay
प्यार कमजोर होने की 10 वजह, जानिए || Successful Relationship Tips
- शादी के पहले और बाद के प्यार में 10 अंतर || Boyfriend And Husband Love AntarBoyfriend And Husband Love Antar जब हम किसी से प्यार करते है । तो जिंदगी बहुत ही हसींन लगती है। हम अपने प्यार के हर छोटी-बड़ी गलती को आसानी स्वविकार कर लेते है। दिन-रात उसी के ख्यालों में …
- महिलाओ को ‘तुरंत आकर्षित’ करने के 27 तरीके | Marriage Women Ko Kaise Impress KareMarried Lady Love Tips स्त्री को कैसे राजी करें? 1. तारीफ करने से शत प्रतिशत आपके प्यार में पड़ने लगती है। 2. नजरों की गर्मजोशी और उत्साह महिला को बेचैन करने लगती है।
- प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं? | Pyar Mein Dhokha Dene Walo Ko Kaise Sabak Sikhaye|Pyar Me dokha khane ke Sabak Kaise Sikhayen 1. धोखा देने वाले को माफ करने का साहस करें । 2. खुद पर फोकस करें । 3. खुश रहें। 4. कोई भी गीला शिकवा न रखें। 5. धैर्य न खोए। और सहज रहे। इसके अलावा 10 बात जरूर जाने
- लड़की से दोस्ती करने के 14 बेहतरीन तरीके || Ladki Se Dosti Karne Ke Liye 14 TipsLadki Se Dosti Karne Ka Tarika 1. लड़की से जब बात करें, तो Confidental करें। 2. लडकी की जेन्यूमिन तारीफ करें, कमियों को इग्नोर करें। 3. जीवन की कुछ एक्टिविटी मैच करें। 4. खुद को चुस्त और दुरुस्त रखें। चेहरे पर तेज ले।
- लड़की को दीवाना बनाने के 10 आसान तरीके || Ladki Ko Kaise Deewana BanayeLadki ko Deewana Banane Ke Tarike 1. लड़की को प्यार भरी नजरों से देखें, घूरने का प्रयास न करें 2. उसको अपने प्रति सहज फील कराए। 3. खुद पर वर्क करना स्टार्ट करें, उसी के पसंद के अनुसार रहें।
- टूटते हुए रिश्ते को कैसे बचाएं || How to save relationship in hindiHow to save relationship in hindi- क्या हुआ आप किसी से प्यार करते है।अगर नही रहना चाहता तो नही रहे । आप मरेंगे नही। लेकिन जिस दिन आप अपना गुरूर और आत्मसम्मान खो देते है। उस दिन आप वास्तव में एक मैरे हुए व्यक्ति के समान हो जाते है ।
- बस इतना करो- लड़की खुद आपको पटायेगी | Ladki Patane Ka 21 Tarikaलडकी पटाने का जबरदस्त 20 तरीका। Ladki Patane Ka Tarika In Hindi Me 1. लड़की पटाने से पहले अपनी और लड़की की लफस्टाइल को लड़की के अनुसार मैच करें। 2. जब भी बात करें, तो मिठास के साथ काफी आकर्षक और रोचक बात करें। 3. लडकी का पीछा करने के बजाय लड़की का दिल चुराने का प्रयास करें, तो लड़की स्वयं Imprees होकर आपके लिए बेचैन हो जायेगी। 4. लडकी और आपकी वैलिटी में और लाइफ के लक्ष्य में समता हो, लड़की जल्दी अटैच हो जाती है। 5. Ladki को इंप्रेस करने से पहले अच्छी तरह उसके बारे में जान समझ लें।
- ‘गिर्ल्फ्रेंड को तुरंत’ खुश करने के BEST 21 तरीके || Ladki Ko Khush Karne Ke Tarikeआज हम आपको गर्लफ्रेंड कैसे बनाएं गर्लफ्रेंड बनाने के बाद कैसे बात करें या कैसा व्यवहार करते हैं जिससे कि आपकी जियो गर्लफ्रेंड हमेशा आपके साथ प्यार करती रहे। जाते हैं तो आइए जाते हैं जानते हैं अपनी जीएफ से किन बातों को बोलने से सबसे ज्यादा प्यार आता हैजब लड़की आपके व्यक्तित्व को समझ जायेगी। तो आपसे और भी प्यार करने लगेगी। ऐसे में कुछ ऐसी हरकत ना करे। वो आपसे दूर भागने लगे।
- ”कम उम्र की लड़कियां” कैसे लड़कों को पसंद करती है | Psychology facts about loveकम उम्र के लड़कियों के बारे में 22 फैक्ट- 1. कम उम्र की लड़की प्यार में जल्दी अट्रैक हो जाती है। 2. भावात्मक और फिजिकल अट्रैक्शन ज्यादा होता है। 3. किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेती है। जिसकी वजह से प्यार में पड़ जाती है। 4. कम उम्र की लड़कियां बेहद लॉयल होती है। कभी भी चिट नही करती है। 5. वक्त के साथ स्वभाव में परिवर्तन भी करने में माहिर होती है …..Next
- Love Tips in Hindi-लडकियों से दिल की बात कैसे शेयर करेंLove Tips in Hindi- अगर किसी लड़की को दिल से प्यार करते है। और लड़की के सामने अपने प्यार को शेयर करने में डरते है। तो घबराने की कोई बात नहीं, क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसे लव …
- Valentine Day: वैलेंटाइन डे क्यों मनाते है || Valentine Day Kyu Manate HaiValentine Kyu Manaya Jata Hai 1.अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए. 2.अपनी रिश्तों के बीच अटूट विश्वास के लिए. 3.प्रेमिका को अच्छा महसूस करने के लिए. 4.आप जिसकी फ़िक्र करते है उसे याहसस दिलाने के लिए 5.इस दिन आप अपने जनवरी का प्यार बढ़ाने के लिए 6.आप को प्यार का मतलब समझने के लिए. 7.इस दिन संत वेलेंटाइन जी के बलिदान के लिए. 8.यह दिन प्यार के मिशाल के लिए भी जाना जाता है.
- स्कूल की लड़की को 100% इम्प्रेस कैसे करे | How to Impress School Girl1. क्लास की लड़की को पटाने के लिए ड्रेसिंग स्टाइल अच्छी करे। 2. क्लास में फर्स्ट Boy बने। 3. क्लास में सबसे अलग दिखे । 4. लेटेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल रखे । क्योंकि हर लड़की की नजर स्टाइल पर होती है । 5. क्लास में सबसे ज्यादा टैलेंटेड बने. 6. सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनने की कोशिश करे। 7. क्लास में कोई एक सब्जेक्ट पर टॉपर बने । How to Impress School Girl in Hindi –
- इस तरह घरवालों को करें लव मैरिज के लिए राजी || Love Marriage Tipsअगर आप किसी से Love Marriage करना चाहते है। और घर वाले Love Mareiage के खिलाफ है। तो कोई बात नही. आज हम आपको ऐसे 9 Love Marriage टिप्स देंगे। जो आपके प्यार को जिंदगी भर के लिए …
- प्यार सच्चा है या झूठा-अभी जाने || New Relationship Tips HindiNew Relationship Tips Hindi- आज हम आपको बताएंगे, अपने New Relationship को कैसे परखें। और किस मेजरमेंट में अपने प्यार को रखकर नापें। आखिर मेरा प्यार सच्चा है या झूठा। इसके अलावा इसमें आपको यह भी जानने को …
- इन 10 तरीकों से सुधरेगा का रिश्ता || Happy Relationship Tips HindiHappy Relationship Tips Hindi- इन तरीकों से सुधरेगा रिलेशनशिप का रिश्ता कोई भी रिलेशनशिप जीवन में सबसे महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। जब हमारा संबंध किसी भी तरह से हाशिए पर होता है। यानी कमजोर डोर पर टिकी …
7. व्हाट्सएप पर तुरंत रिप्लाई ना दे- Girlfriend Ko Apne Pyar Me Kaise Taddaye
हमारे देश में कई ऐसे आशिक भी पाए जाते हैं जो लड़कियों के मैसेज और कॉल की इंतजार बेसब्री से करते रहते हैं। मैसेज आते ही तुरंत रिप्लाई देना शुरू कर देते हैं.
और अपनी बेबसी शेयर करने लगते हैं, कहते हैं कि मैं आपकी ही मैसेज और कॉल का इंतजार कर रहा था। अगर आप ऐसा करते हैं तो प्लीज ऐसा करना बंद कर दे,
आप सीरियस बनिए टाइम टू टाइम बात करिए आप उसे बताइए कि इसी टाइम में बात कर सकता हूं। जैसे आपकी इंपॉर्टेंस उसकी नजरों में बनी रहे। और आपकी मैसेज और कॉल के टाइम का दिन भर इंतजार करती रहे।
ऐसा करने से आपका प्यार हमेशा आपको वैल्यू देगा, इंपॉर्टेंस देगा और आप उसकी नजर में एक अच्छे आशिक बन जाएंगे। और हमेशा आपको पाने के लिए तरसती रहेगी।
इसके अलावा कई और भी ऐसे पहलू हैं। जहां पर हर आशिक गलती करता है। और बेवफाई जैसे दर्द झेलना होता है। या दर्द इतना बड़ा होता है।
कि जिंदगी से हाथ धो लेते हैं आबेश में आकर गलत कर बैठते हैं। ऐसे में आप किसी के ऊपर इतना डिफरेंट मत होइए कि उसके बिना जीना मुश्किल हो जाए।
जिंदगी में लोग आते हैं जाते हैं आपकी जिंदगी बहुत कीमती है। आप इसे ऐसे मत गवाइए, पूरी जिंदगी पछताना पड़ जाए। ऐसे में आप खुद समझदार हैं और खुद से विचार कर सकते हैं।
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं। मैं आपके सवाल का रिप्लाई जरूर दूंगा।