How to impress school girl in hindi – आज हम स्कूल की लड़कियों को कैसा आकर्षित किया जाए इस पर आपको बतायेंगे। इसके अलावा यह भी बात करेंगे। आखिर किसी ladki का दिल कैसे जीत जाए।
- अगर लड़की आपके साथ पड़ती है । और इंप्रेस करना चाहते है । तो आपको इसके लिए कुछ प्वाइंट हमेशा ध्यान में रखना होगा । जो आपको अपने स्कूल की लड़की को इंप्रेस करने में
हेल्प करेगी । - स्कूल की लड़की को इंप्रेस करने के लिए पहले आप उससे दोस्ती करे। और उसको अच्छा अच्छा एडवाइस दे। और क्लास में उसी के साथ बैठे।
- जब कभी आपकी क्लास छूट जाए। तो उससे कॉल करके आसानी से अपने क्लास के बारे में बात कर सकते है । साथ ही कुछ हसी मजाक भी करे।
- अगले दिन फिर से उसके साथ बैठे । और क्लास के नोट्स एक दूसरे से शेयर कर सकते है । कुल मिलाकर लड़की को अपने प्रति सहजता फील कराए ।
- जब लड़की आपके प्रति सहज फील करने लगे तो उसे धीरे धीरे प्यार का अहसास दिलाए । उसको किसी और के प्यार के बारे में बताए । उसके अंदर कुछ ऐसा जोड़ने का प्रयास करे । ताकि प्यार के प्रति आकर्षित हो।
- इसके अलावा खुद के अंदर टैलेंट लाए। क्लास का लास्ट बच्चा ना बने । क्लास का फर्स्ट लड़का बनने की कोशिश करे। इस दौरान आप लड़की को इग्नोर करना सुरु कर सकते है ।
- इससे लड़की अंदर से hurt होगी। और इस बात को लेकर परेशान हो जायेगी। आखिर लड़का इतना इग्नोर kyu कर रहा है ।
- इसके बाद खुद धीरे धीरे नजदीकिया बढ़ाए । और लड़की से अपने दिल की बात बोल दें ।अब आपको लड़की यहां माना भी कर सकती है ।
- लेकिन आप धैर्य रखने की जरूरत है। आप लड़की को सोचने समझने का टाइम दे। इसके लिए जल्दबाजी न दिखाएं। नही तो काम बिगड़ सकता है ।
- इस दौरान आप लड़की से बात चीत करना बंद न करे। क्लास में फल जैसा बिहेव करे। अब उसका केयर करे । और उसके हर कदम पर नजर बनाए रखे। कही भी उसको कुछ भी प्रॉब्लम हो तो तुरंत हेल्प करे।
20 fact to impress school girl – स्कूल की लड़की को कैसे इंप्रेस करे ।
- क्लास की लड़की को पटाने के लिए ड्रेसिंग स्टाइल अच्छी करे।
- क्लास में फर्स्ट boy बने।
- क्लास में सबसे अलग दिखे ।
- लेटेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल रखे । क्योंकि हर लड़की की नजर स्टाइल पर होती है ।
- क्लास में सबसे ज्यादा टैलेंटेड बने
- सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनने की कोशिश करे।
- क्लास में कोई एक सब्जेक्ट पर टॉपर बने ।
- इंटलजेट बने । लड़किया इंटलजेट boy par ज्यादा फिदा होती है ।
- कोई भी टॉपिक हो क्लास में आसान तरीके से teacher से पूछे।
- अपने चेहरे पर तेज लाए।
- अगर आप सुस्त और ढीला लगते हो तो कोई लड़की पसंद नही करती है।
- ऐसे में क्लास में सबसे ज्यादा तेज तर्राक बनने का प्रयास करे।
- साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
- सेविंग या फिर दाढ़ी सेट रखे।
- लुकिंग वाइज कुल दिखे।
- अपने बात चीत और उठने बैठने पर ध्यान दें ।
- अच्छे tone में बात करना सीखे।
- हमेशा कॉन्फिडेंस बने रहे ।
- हमेशा सकारात्मक रहे।
- निडर होकर क्लास में बैठे । और टीचर से प्रश्न पूछे ।
आपको बता दें अपने स्कूल की लड़की को इंप्रेस करने के लिए ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण शब्द पर विशेष ध्यान रखे।
ऐसा करने से लड़की लडको पर विशेष ध्यान रखती है । और हमेशा प्यार से ही बात करती है । अगर आप इस पोस्ट में बताए गए बातो को ध्यान रखते है ।
तो आप अपने स्कूल की लड़की को बड़ी आसानी से इंप्रेस कर सकते है । और चाहे तो लाइफ टाइम के लिए अपना जीवन साथी बना सकते है ।
हर लड़की को चाहत होती है । उसे कोई अच्छा हैंडसम और इंटलेजेंट boy मिले। अगर आप हो तो हर कोई आपको पसंद करने लगेगा। फिर आप किसी को भी अपना पार्टनर fix कर सकते है ।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं। कोई सवाल है तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है ।
TOP ARTICLE FOR YOU –
facts about girls |girl facts | facts about girls बॉडी IN HINDI
Ladki ko khush karne ke tarike in Hindi- lovesove
jab kisi ki yaad aaye to क्या करे- lovesove