Best Love Shayari With Pic in Hindi Font- You can read qaulity love shayari in hindi, whatsapp shayari hindi, shayari in hindi text font, dp shayari in hindi and best love shayari with pic in hindi font-
किसी की चाहत में दिन रात जलना ही मोहब्बत है । मोहब्बत दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है । बिना मोहब्बत के जिंदगी अधूरी होती है । अगर दुनिया में आए तो मोहब्बत जरूर करना चाहिए।

ये मत समझ तेरे काबिल नही है हम
पूछ लेना उनसे कभी मेरी कीमत
जिसे हासिल नहीं है हम ।

चलो आज थोड़ा नजरों को नजरो से मिलाया जाए।
बिना माचिस के लोगो को जलाया जाए।

तेरे इश्क में जमाने को दुश्मन बना बैठे है
मांगा था मिन्नतों में बस तेरा साथ,
खुद को इश्क का रोगी बना बैठे है ।

इश्क में नुकसान और फायदे नहीं होते
कोई निभा देता है जिंदगी भर कोई तोड़ देता है सारे वादे।
9 Best Love Shayari With Pic in Hindi Font

इश्क की गहराई हम भी देख आए है
वो लोग समझदार निकले जो किनारे से लौट आए है ।

मोहब्बत किसी की इजाजत की मोहताज नहीं
हुई तो बस हो जायेगी।

मोहब्बत की शुरूआत खामोश आंखो से होती है ।
पता नही चलता कब दिन और रात होती है ।
7 Best Love Shayari With Pic in Hindi Font

मैं मोहब्बत हूं, पर मेरी बात तुम हो।
और मैं तब हूं जब तुम मेरे साथ हो ।

मोहब्बत भी क्या चीज है
अब तो आंखों में इंतजार की लकीरें है ।

मोहब्बत बुरा मान जाती है
जिस दिन मेरे दिल को तेरी याद नही आती है।

भूल जाना कहा से सीखा है
मुझे भी सीखा कर जाती।
11 Best Love Shayari With Pic in Hindi Font

मुस्कुराहट जब किसी की छिन जाए
तो समझ लेना इश्क में वो हार गया।

किसी को जलाना मेरी फितरत नहीं
मेरी सादगी से लोग जलते है तो क्या मेरा कुसूर
2.
नफरत भी हम हैसियत देखकर करते है
दिल लगाना तो दूर की बात है ।
3.
कर दो रहम अब मेरे दिल पर
मैने भी लुटाया था प्यार में सुकून अपना।
READ MORE – LOVE SHAYARI IN HINDI
24 ultimate whtsapp sad sayari dp in hindi font style-lovesove sayari
21 inspiring motivation shayari in hindi font with image- व्हाट्सप्प स्टेटस lovesove.com
37 best success shayari with image in hindi font | success shayari in hindi
45+BEST indian army shayari with image in hindi-दिल को छू लेने वाली FAUJI सायरी
lovesov दोस्तो आपको यह रोमांटिक एंड attitude sayari कैसी लगी कॉमेंट में जरूर बताएं।