Love Me Breakup Kyu Hota Hai-
प्यार में ब्रेकअप होने के कई Reason हो सकते है। आजकल pyar में Breakup होना नेचुरल बात हो गया है। हर १०० लवर्स में से ८० के साथ Pyar में Breakup हो जाता है।
आखिर इसकी मुख्य वजह क्या है। और प्यार में Breakup किसकी वजह से होता है। आज हम आपको बेहतरीन ढंग से Breakup की वजह के बारे में समझाएंगे। ऐसे में पोस्ट को पूरा पढ़ें।
आशिकों की सबसे खूबसूरत दुनिया मोहब्बत है । ऐसे में जब मोहब्बत टूटता है या love में breakup होता है। तो आशिकों का संसार उजड़ जाता है ।
मोहब्बत में इंसान जितना दर्द सहता है । सायद ही कभी किसी चीज को लेकर तड़फता है । ऐसे में अगर आप किसी भी रिश्ते में हो । तो Love को ब्रेकअप होने से बचाएं। रिश्ते की अहमियत को समझे।
आपको बता दें, आखिर प्यार में Breakup क्यों होता है। दर असल जब रिश्तों में अहम की भावना आ जाती है । और जब प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के सामने गलती को एक्सेप्ट करने में खुद को छोटा महसूस करते है ।
ऐसे में रिश्तों में ब्रेकअप होना तय है । आज नही, तो कल दिल टूटना ही है । क्योंकि रिश्तों में घमंड का कोई प्लेस नही होता है। रिश्तों में कोई छोटा बड़ा नही होता है।
इसके अलावा प्यार में ब्रेकअप तब होता है । जब दोनो तरफ से व्यवहार में बदलाव आ जाता है। दोनो एक दूसरे पर छोटी से छोटी बातो पर चिल्ला कर बात करते है । और छोटी से गलती पर भी सजा देने को तैयार रहते है।
जब रिश्तों में ऐसा चल रहा हो। वहा प्यार में ब्रेकअप होना तय है । अगर आपको आपने प्यार को बचाना है । और लॉन्ग टर्म के लिए प्यार करना है ।
तो आपको सोच समझ कर प्यार में बर्ताव करना होगा । बहुत सी छोटी बड़ी गलती को माफ करना सीखना होगा।क्यों न गलती सिर्फ आपके पार्टनर की ही हो।
फिर भी आपको अपने दिलों और दिमाग दोनो से माफ करना होगा। अगर आप में ये कला नही है। तो आप कभी भी किसी भी रिश्तों को चला नही सकते हो।
Breakup से कैसे बचें | Love Me Breakup Kyu Hota Hai || 20 Tips
- प्यार में ब्रेकअप होने की वजह रिश्तों का काफी लंबे समय तक चलना।
- एक दूसरे का वैल्यू कम कर देना, प्यार में Breakup होने की मुख्य वजह है।
- एक दूसरे के दर्द के दर्द को न समझना, प्यार में Breakup होने की मुख्य वजह है।
- प्यार में खुद को ऊंचा दिखाना, प्यार में Breakup होने की मुख्य वजह है।
- छोटी छोटी बात पर लड़ना झगड़ना, भी प्यार में Breakup होने की मुख्य वजह है।
- एक दूसरे को हमेशा तनाव में रखना, भी ब्रेकअप की मुख्य वजह है ।
- हमेशा तनाव बनाए रखना , भी ब्रेकअप की ओर ले जाता है ।
- अपने प्यार के साथ फ्लर्ट करना भी ब्रेकअप होने की वजह है ।
- प्यार की जरुरूतो को न समझ पाना भी ब्रेकअप का कारण है ।
- प्यार में हमेशा लड़ाई झगड़ा होना भी ब्रेकअप का मुख्य कारण है ।
- दर्द को दर्द न समझना सिर्फ अपनी बात पर टिके रहना, भी ब्रेकअप का मुख्य कारण है ।
- रिश्तों में ज्यादा दूरियां होना भी ब्रेकअप की मुख्य वजह है ।
- अचानक बात करना कम कर देना भी ब्रेकअप का कारण है ।
- अपने स्वार्थ में रहना, यह भी ब्रेकअप का कारण है ।
- किसी बात को लेकर ज्यादा बहस करना भी ब्रेकअप हो सकता है ।
- अपनी लाइफ में वैल्यू न देना भी रीजन है ।
- प्रेमी को हमेशा दुखी रखना भी ब्रेकअप का कारण है ।
- किसी भी समस्या पर डिस्कस न करना भी एक मुख्य कारण है ।
- प्रेमिका के भावनाओ से खेलना और उससे फ्लर्ट करना भी एक मुख्य कारण है ।
- जब रूठ जाए तो न मनाना भी एक कारण है।
ऐसे आपको समझ में आ गया होगा, आखिर प्यार में ब्रेकअप (Love breakup Raason) क्यों होता है । अगर आप अपने प्यार को लंबे समय तक चलाना चाहते हो ।
आप हमेशा रिश्तों को मैनेज करना सीखो। किसी बात में उलझने से अच्छा है । आप दोनो मिलकर उसे सुलझाने का प्रयास करे।ब्रेकअप से कैसे बचें
Pyar में ब्रेकअप से बचने के लिए दोनो को झुकना पड़ेगा। किसी के भी अंदर अहम की भावना नहीं होनी चाहिए, हम किसी भी बात को लेकर झुक गए, तो हमारी वैल्यू कम हो जायेगी। यह सोचना भी रिश्ते की नीव को कमजोर करना है।
अपने प्यार के भावनाओ का ध्यान रखे । उनकी बातो को ध्यान से समझे । अगर हो सके तो गलती न होते हुए भी खुद की गलती मान ले। अगर ऐसा करने से दो दिल टूटने से बच रहे है ।
यह भी पढ़ें –
अच्छा और मजबूत रिलेशन के पहचान || Best Love Relationship के 21 पहचान
प्यार सच्चा है या झूठा-अभी जाने || New Relationship Tips Hindi
Love Tips in Hindi-लडकियों से दिल की बात कैसे शेयर करें
गर्लफ्रेंड गुस्सा हो जाए तो कैसे मनाए | Love Me Breakup Kyu Hota Hai
अगर आपकी गर्लफ्रेंड गुस्सा हो जाए तो आप उससे बात करना बंद न करे । जिस बात को लेकर गुस्सा हुई है । उस पर अच्छे से विचार करे। और फिर उसे समझाए। रिश्ता जोड़ने से जुड़ता है।
ऐसे आप अपने गुस्सैल गर्लफ्रेंड को आसानी से मना सकते है । जो भी उसे अच्छा न लगे वो कतई न करे। अगर आपसे कोई गलती हुई है।
तो आप एक अच्छा सा कॉम्प्लीमेंट देकर उसे मना सकते है। अगर आप उसे नही माफ करोगे। और वो आपको नही माफ करेगी। तो फिर कौन माफ करने आएगा।
- उसे उसकी पसंद की चीज खरीद कर दे।
- उसे विश्वास दिलाए, तुम पर हद से ज्यादा भरोसा है।
- उसको लकी फील कराए।
- थोड़ा सा उससे हसी मजाक करे ।
- इश्क के यादगार पल को याद दिलाए।
- उसके साथ एंजॉय कर सकते है ।
- उसको प्यारी सी स्माइल दे।
नोट, आपको Breakup से कैसे बचना है। यह आप सीख चुके है। अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है। और फिर से जुड़ना चाहते है। तो कमेंट में बताए।