24 Ultimate Whtsapp Sad Sayari Hindi Font- इस आर्टिकल बेहद दर्द भरी सायरी देखने को मिलेगा। सायरी के साथ व्हाट्सप्प डीपी लगाने के लिए इमेज भी है।
Sad Sayari Hindi Font || हिंदी शायरी (Hindi Shayari)

Thank u मेरी अवकात मुझे बताने के लिए
मेरे मोहब्बत को खेल और मुझे मजाक बनाने के लिए।

बर्दास्त नही कर पाता तेरी यादों को
बवाल मच जाता जिंदगी की सलाखों में ।

दुआ करो मेरी याददाश्त चली जाए
क्योंकि बहुत याद आने लगा है कोई ।

सुकून के लिए अपनी बाहों में सुला दो ।
आंखों खुली तो मुस्कुरा देना, न खुली तो दफना देना।

सोचा था सब दर्द दिखाएंगे तुमको
पर तुमने तो खामोशी की वजह ही न पूछी ।
दर्द में मुस्कुराना क्या सिख लिया
लोगो को लगा मुझे तकलीफ नहीं होती ।
Heart Touching Love Shayari in Hindi || 24 Ultimate Whtsapp Sad Sayari hindi Font || हिंदी शायरी (Hindi Shayari)

टूटा इस कदर
न तो जी सकता न ही मर सकता।

एक वो वक्त था
जब कसमें खाया करती थी साथ रहने की
आज तो साथ रहना दूर, देखने को तरस जाता हूं।

सहम जाता हूं सुनकर तेरे नाम को
जो जोड़ लिया नाम किसी और के नाम से ।
“whtsapp sayari dp in hindi font free download”
“whatsapp shayari dp in hindi font”

हम भी मुस्कुराते थे महफिल में
जो दर्द भरी आंखों से रुलाते हो रातों में ।

जिंदगी भर का गम दे गया
जिंदा दिल को सजाए मौत दे गया

रुला गया वो ही
जिसने कसमें खाई थी मेरी खुशी के लिए ।

सब कुछ लुटा दूं, भरे महफिल में
कहो दो तो जान भी गवा दू एक पल में।
24 Ultimate Whtsapp Sad Sayari hindi Font || हिंदी शायरी (Hindi Shayari)

जान मत मांगना मेरी जान
एक जान ही तो हमारी हो

जो नजर से गुजर कर नजर नहीं आए
वो कांटे बनकर दिल को रुलाए।

मोहब्बत में दर्द बन गया कोई
दिल को सजा दे गया कोई ।

मोहब्बत का गुनाह अपनी खुशी से किया।
सजा जो मिली इंतजार का
तुम न आए दम निकल ही गया।

अपनी बात हम कह भी नही सके
दर्द इतना की रो न सके ।
हम कितना बेबस थे तुम्हारे बिना
मरना चाहे फिर भी मर न सके।

बहुत प्यार करने वाले ही
अक्सर अकेला छोड़ दिया करते है ।