21 inspiring motivation shayari in hindi font with image- व्हाट्सप्प स्टेटस lovesove.com-दोस्तों लाइफ में कभी हार नहीं माननी चाहिए। हार मैंने वालो की जीत कभी नहीं होती है। कितना भी बार गिर जाओ। लेकिन कोशिश करना बंद मत करो। यही तो लाइफ है। जीवन में सुख और दुःख दोनों को गले लगाकर चलना सीखो।
काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,
इस शहर में इस कदर भी कद बढ़ा लेते हैं लोग
उस अखबार को भी कितना दुख होता होगा
जिसकी दिन बीतने के बाद कोई कीमत नहीं होती।
आसमानों में उड़ने वाले जरा सा संभल
जन्नत का रास्ता मिट्टी से ही होकर गुजरता है ।
motivational sms in hindi for success
“motivational pictures for success in hindi download” – 21 inspiring motivation shayari in hindi font with image
इरादे गर नेक हो तो
दोस्त भी अनेक होते है ।
कौन कहता है खुदा दिखाई नहीं देता
एक वही तो मिलता है , जब दुनिया ठुकरा देती है ।
दूसरे की कलम, औरों से जलन
खुद को बर्बाद कर देती है ।
मंजिल जिंदगी के सौदे अजीब करती है
जीते तो बादशाह, नही तो दुनिया सवाल करती है ।
“motivational photos hindi”
“motivational quotes in hindi text”
कहो तो आसमा हो भी जमी पर उतार दूं
मुश्किल नहीं कुछ भी , अगर ठान लू।
हार गए तो क्या हुआ
रास्ते कभी बंद नही होते जिनके पंख में जान होती है।
जमाने में कहा इतनी ताकत
हमको मिटा सके।
हम तो वो है जो तूफानों को भी गले लगाकर चलते है ।
मेरी हौसलों की आग को देख
उसने दीवारों को और ऊंचा कर लिया।
“motivational quotes in hindi text”
“attitude quotes in hindi text”
तूफानों में पलने वाले ही दुनिया को बदल सकते है ।
जिस दीए में जान होती है ।
उसे तूफान भी नही बुझा सकता है ।
कुछ तो वक्त में ढल जाते है
तो कुछ लोग वक्त के साथ बदल जाते है ।
मंदिरों में छप्पन भोग लगाने से बेहतर है
दो रोटी किसी गरीब को खिला दो ।
motivational quotes in hindi pdf”
motivational quotes in hindi attitude”
जिंदगी में जब सक्सेस मिली
तो जमाने की नियत बेनकाब हो गई।
हौसला रख मंजिल मिल ही जायेगी
कभी सुना है अंधेरे ने सुबह न होने दी हो ।
जिसके कोशिश करने की जिद है
वह जीवन में कभी हार नही सकता।
सारा जमाना जलने लगा मुझसे
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा हमने ।
“motivational sms in hindi for success”
“motivational photos hindi”
जब सोच बड़ी होगी आपकी
तो बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचने को मजबूर हो जाते है ।
जिसमे कोशिश करने की जिद है
वह जीवन में कभी हार नही सकता।
read more-