37 best success shayari with image in hindi font | success shayari in hindi
“success shayari in hindi 2 lines” “success shayari in in hindi font “

आंखों में मंजिल थी
गिरते और संभालते गए
जिंदगी की तुफानों में कहा दम था
हम तो हर गम में मुस्कुराते रहे।

जिंदगी में जीत कोशिश करने से होती है
सोचते रहने वाले तो उम्र गवा देते है ।

कुछ देर की खामोशी है
चलते रहो, सब कुछ बदल जाएगा।

खामोशी तो उन्हीं की होती है
जिनके पास हुनर होता है ।
success shayari image”
“best success shayari in hindi font- success shayari pic”

वो जिंदगी ही क्या
जिसमे धूप न हो
जीने मजा कहा, जब जिंदगी में छाव ही छांव हो ।

मंजिल उन्ही को मिलती है
जो मजबूरियों को कोसने के बजाय चलने का हुनर रखते है ।

उठो तो ऐसे उठो
कि फ़िक्र हो बुलंदी को..
झुको तो ऐसे झुको,
कि बंदगी भी नाज़ करे
success shayari image””success shayari pic”

ख्वाब टूटे है फिर भी जिंदा है
हम तो वो जिगरा दिल है
जहा मुस्किले भी शर्मिंदा है ।

कुछ भी हो जाए
कितनी भी मुश्किल हो
मगर जितने की जिद जिंदा रख।

ख्वाब उन्ही के टूटते है
जिनके पंखों में जान होती है
मत कर अफसोस, चलने वालों की दुनिया में पहचान होती है ।
success shayari”
“success shayari in hindi”
“success shayari in hindi 2 lines”

खोल दो अब मेरे पंखों को
अभी भी उम्मीद बाकी है ।
चलते रहे सब मंजिल को पाने को
मेरे लिए तो आसमान खाली है ।

यू ही नहीं मिल जाती है मंजिल
दिल में जुनून जगाना पड़ता है
तकलीफ कितनी भी हो
भरी महफिल में मुस्कुराना पड़ता है ।

रास्ते तो आवाज देते, बस सफर जारी रखो।
“best success shayari in hindi font
“success shayari in urdu”
“success shayari pic”

आंखों में मंजिल थी
गिरते और संभालते गए
जिंदगी की तुफानों में कहा दम था
हम तो हर गम में मुस्कुराते रहे।

बन जाऊंगा तेरे सफर का मुसाफिर
वाकिफ हो जायेगा कतरा कतरा।
मेरे खून में तड़फ है मंजिल की
तभी तो रोज रहता हूं हाजिर।

जिंदगी में सब कुछ हार जाना
पर उम्मीद जिंदा रखना।

सब कुछ खोकर भी कुछ नहीं खोते ।
मंजिल का तजुर्बा किसी सक्सेस से कम नहीं होता।

बस चलता रहूंगा
चलने का हुनर आ जाएगा
या तो मंजिल मिल जायेगी
नही तो मुसाफिर बन के आऊंगा।
read more article
- 45+BEST indian army shayari with image in hindi-दिल को छू लेने वाली FAUJI सायरी
- love breakup quotes in hindi | breakup shayari images | breakup shayari with images
- beautiful quotes on life | inspirational quotes on life in hindi