Beautiful Quotes on Life
Inspirational Quotes on life

वकत ने जनाब तोड़ दिया
Varna हम भी आदमी थे काम के
लाइफ में कोई साथ नहीं देता
रिश्ते तो सिर्फ पहचान के होते है
जब पीछे मुड़कर देखा
तो जिंदगी और मौत साथ खडी थी
इस कदर थे बेबस मौत पास और जिंदगी दूर थी
जिन्दगीओ। में कुछ पाना है
तो आखिरी दम तक लड़ना सीखो।
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी 2 Line || 2 Line Shayari on Life in Hindi

हर लोग बेवफा नजर आते है।
जब खुद की किस्मत हासिये पर हो।
गजब की जिंदगी हमने देखी।
रूह कापता रहा मैं पिस्ता रहा।
वादा बहुत किये थे दोस्तों ने।
दोस्ती में अवकात बदली तो वो भी बदल गए।
सपने खुद के दम पर देखना सीखो
वरना धोखा ज्यादा और चोट कम दिखती है।
अब चोट खाने की आदत सी पड़ गयी है।
सपने में मुस्कुराने की चाहत बाद गयी है।
रोना तो हर पल होता है बीएस जिंदगी की दावत मिल गयी है।
Quotes on Life in Hindi ||
Short Unique Quotes on Life in Hindi

आ जाओ कभी मेरी गली में
मुस्कुराना तो दूर है, खामोस होकर जाओगे।
बहुत सताया है लोगो ने
न कहू तो उलझ जाता हु कह दू तो सहम जाता हु।
प्यार बहुत था जिंदगी तुमसे।
गर अब तो जीने का मन ही नहीं होता।
कभी कोई रुलाता है तो कोई सजा सुनाता है।
अब तू ही बता दे , किस तरफ जाऊ
बहुत खेले है जिंदगी से गेम
सक्सेस न हुए तो दुनिया की नजर में अनाड़ी बन गए।
वक्त का सब खेल है
कभी हमें भी बादशाह कहा जाता था।
देख लो अपनी गन्दी नजरों से
वक्त तुम्हारा है।।
Quotes on Life in Hindi ||
Short Unique Quotes on Life in Hindi

बहुत कुछ सीखा जाती है जिंदगी
हर बात नोट करके रखना
ये जो जिंदगी के खेल है न
बहुत कठिन भी बहुत आसान भी है।
खेलना सीख लो
वरना लोग तुमसे खेल कर चले जायेंगे।।
बहुत खूब है जिंदगी के रास्ते।
वक्त मजबूर करता है और जिंदगी खुद को खुद से दूर करती है।।
जब कोई रास्ता न मिले न
बस चलना सुरु कर दो।।
कोई नहीं समझता आपके प्यार को।
मौका पाकर दाग लगाकर चल देते है।।
हासिल करना है तो लक्ष्य करो
बाकी सब कुछ तो बिकाऊ है।।
कौन समझता है हारे हुए के जज्जबात को
वक्त झुकता है और झुकता चला जाता हु।
बात हो कभी गर संघर्ष की
सबसे आगे न आया तो कहना।।
बिता लो खूब सूरत जिंदगी के पल
वरना हर कोई घात लगाकर बैठा है।।
बात नहीं बनी तो दामन पर दाग लगाकर चल दिए।
रियल लाइफ कोट्स ||Quotes on Life in Hindi ||
Short Unique Quotes on Life in Hindi

बहुत ठोकर खाये है जिंदगी में।
अब तो बुरे दिन का भी आनद लेना सिख गए है।
सपने कैसे भी हो
जान होनी चाहिए
उड़ान तो खुद भर लोगे।।
अपनेपन के शिकार थे साहब
वरना बाजी हम ही जीतते।।जब याद आती है जिंदगी के सफर का
खुदा कसम नज्म हिल जाती है।।लोग कहते है सपने देखो
जिंदगी कहती है पहले चलना सीखो।।वक्त कितना भी बुरा हो
अब गुजरता है बड़ी शान से।।
रियल लाइफ कोट्स-रियल लाइफ स्ट्रगल Shayari