love breakup quotes in hindi | breakup shayari images |
जब लोग अच्छा बनकर टूट जाते है न
तो बुरे बन कर दिखाते है ।
गुजर जाएगा मुस्किलो का दौर भी
जब खुशियां न हुई अपनी तो गम की क्या औकात।
दूरी बढ़ जाए तो तकलीफ नही
पर लहजे में परिवर्तन आए तो बर्दास्त नही होता।
जीवन तबाह कर देते है वो अश्क
जो आंखों से गिरते नहीं।
जो लोग दर्द से परिचित है
वो कभी दर्द नहीं दिया करते है ।
love breakup quotes in hindi | breakup shayari images | breakup shayari with images
अब मुस्कुराती ही हूं सिर्फ इसलिए
नही तो लोग समझेंगे मैं प्यार में हार गई।
उसने तो सिर्फ जिंदगी से खेलता रहा
चाहत तो उसका हथियार था।
गर याद करना आदत है आपकी
वादा है पलको पर बिठा कर रखेंगे।
आखिरी मुलाकात थी
उसने कह दिया जिंदगी जी सको तो ठीक वरना चले जाना बेहतर है ।
अब गुजरने लगी कुछ इस कदर जिंदगी
लोग हाल तो पूछते है पर वो बात नही।
जीवन तबाह कर देते है वो अश्क
जो आंखों से गिरते नहीं।
जिंदगी सब कुछ मिल जाती है
पर वो लोग नही मिलते जिसे दिल से चाहो।
एक आशु ही है
जो निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।
बनना ही है तो घाव का मलहम बनो
दर्द देने को तो हर इंसान बैठा है ।
दिल में सिर्फ एक ही रास्ता होता है
जाने वाले तो दिल तोड़ कर जाते है ।
हंसकर गम छुपाने का हुनर mashur था मेरा
पर कुछ काम न आया जब तेरा नाम आया ।
सहम गया उस पल
जब उसने कहा मोहब्बत तो की पर तुमसे नही।
breakup shayari images | breakup shayari with images
तरस गए है तेरे मुंह से कुछ सुनने को
प्यार ना सही कुछ शिकायत ही कर दो ।
सफर तो छोटा था तेरे साथ
पर याद हो गई है पूरी जिंदगी के लिए ।
दिल तोड़कर क्यों गई
मार ही देती यू रातों में रोना न पड़ता।
कास देख लेती आंखों के भीगे मौसम को
शिकयत न करती की भूल गया ही तुमको ।
मोहब्बत और पैसे दोनो लोग ले तो लेते है
मगर देना भूल जाते है ।
कास मैं भी सीख जाता वादों पर दगा करना
आशु आ जाते है निभाते निभाते।
क्यों समझती दुनिया मेरे मोहब्बत को
अपने हादसे का अकेले जो गवाह हूं।
जिंदगी में कुछ चोट ऐसे होते है कभी नही भरते
इंसान इन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है ।
मेरा बहम था
जहा भी हो सिर्फ मेरी हो ।
असली तकलीफ मौत नही ये जिंदगी देती है
मौत तो सिर्फ नाम का बदनाम है ।
दर्द भी हो गया वाकिफ अब मेरे हर ठिकाने से
रोज खोज लेता है मुझे किसी न किसी बहाने से ।
सुकून से मैं भी घर बनाकर बैठता
लेकिन घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना दिया।
कायर है वो लोग जो इश्क नही करते
जिगर चाहिए मोहब्बत के लिए ।
बस कर ये जिंदगी
हम कौन सा बार बार यहां आने वाले है ।
सबको मिलता बहुत कुछ इस जिंदगी में
वो बात अलग है गिनती सिर्फ उसकी करते है जो हासिल न हो सका।
उनकी नाराजगी का नजाकत बता रही है
रिश्तों में बहुत अपना पन है।
धोखा गलता इंसान देता है
तो लोग हमेशा अच्छे इंसान से बदला लेते है ।
सूखे पत्ते थे
किसी ने समेटा तो सिर्फ जलाने के लिए ।
मोहब्बत का रिवाज बदल गया
अब तो मोहब्बत के बदले धोखा मिलने लगा।
more article
beautiful quotes on life | inspirational quotes on life in hindi
145+ emotional quotes on husband wife relationship in hindi
32 whatsapp dp image shayari in hindi| love shayari whatsapp dp-lovesove shayari