क्या स्कूल लाइफ में प्यार करना सही है– बहुत से स्कूल के बच्चो का सवाल रहता है । क्या स्कूल लाइफ में प्यार(school love life) करना उचित है। आज हम इन्ही सवाल का जवाब आपके लिए लेकर आए है । इसे पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जायेगा। आखिर स्कूल टाइम में प्यार(school love life) करे या नहीं ।
School love life- अगर आप की स्कूल लाइफ है । और आपके लाइफ का गोल बेहतरीन है । तो आप को प्यार के चक्कर में कतई नहीं पड़ना चाहिए।
प्यार करने वालो का हर चीज से ध्यान भटक जाता है । प्यार करने वाले अपने लक्ष्य से भटक जाते है । या यू कहे, वो लक्ष्य को भूल ही जाते है ।
प्यार में इस कदर खो जाते है, की उन्हें यह ध्यान नहीं रहता है । आखिर मैं कौन हूं । और मेरे जीवन के सपने क्या थे ।
आपको बता दे, अगर आप की स्कूल लाइफ है। तो आप कतई प्यार करने के बारे में न सोचे । अगर मोहब्बत ही करना है तो अपने गोल को करे । आपको हर कोई गले लगाने लगेगा।
स्कूल के बच्चे प्यार के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं। हमेशा उनके लिए प्यार ही सब कुछ होता है । दिन रात किसी न किसी के ख्यालों में डूबे रहते है ।
ऐसे में उनके पढ़ाई पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है । उनका मन कही भी स्थाई नहीं रहता है । किसी काम को अच्छे से नही कर पाते है ।
ऐसे में अगर आपको अपनी लाइफ सवारनी है। तो प्यार करने की बात तो दूर है । प्यार के बारे में सोचना तक गलत है ।
School love life Tips –प्यार में क्या रखा है । कुछ भी नही । यह सिर्फ आपके दैनिक जीवन में तनाव को ही धीरे धीरे जन्म देता है । आप हर रोज किसी न किसी उलझन में फसे रहते हो । और आप किसी भी काम को मन लगाकर नही कर पाते हो।
अब आप इस सवाल का जवाब दो, क्या स्कूल लाइफ में प्यार(school love life) करना उचित है। हमे पूर्ण आशा है सवाल का आंसर मिल गया होगा।
ऐसे में मेरे दोस्त आप कतई अपने स्कूल लाइफ में प्यार को महत्व न दे। सिर्फ अपने गोल पर फोकस करे ।
स्कूल टाइम में प्यार करने से नुकसान- 24 best tips for school life
- स्कूल टाइम में प्यार करने से दिमाग कमज़ोर हो जाता है।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप अपने गोल से भटक जाते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप हमेशा उलझन में फसे रहते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप डिप्रेस हो जाते है । जो सारी जिंदगी बना रहता है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप लाइफ में कोई भी गोल नहीं रख पाते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से मन हमेशा छिन्न रहता है
- स्कूल टाइम में प्यार करने से समाज से दूर रहने लगते है
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आपके कामों में बुरा प्रभाव पड़ता है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप लाइफ में असफल ही रह जाते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से आप हर चीज में पीछे रह जाते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से परिवार से दूरी बन जाती है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से परिवार से झूठ बोलने लगते है ।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से पढ़ाई से भटक जाते है ।
- प्यार करने से आप दूसरे पर ज्यादा निर्भर रहते है । प्यार के अनुसार ही हर कदम रखते है।
- दोस्तो के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद नहीं करते है ।
- अपनी मंजिल से भटक जाते है ।
- पढ़ाई से ज्यादा प्यार को महत्व देने लगते है ।
- जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है।
- आपका भविष्य खराब हो जाता है ।
- आप गलत आदतों के शिकार हो जाते है।
- स्कूल टाइम में प्यार करने से सारी जिंदगी बर्बाद हो जाती है ।
- आप दिल की बीमारी का शिकार हो सकते है ।
- आपमें हमेशा बेचैनी और उलझन बनी रहती है ।
- आप नशे का शिकार हो जाते है ।
School Love Life in Hindi – अभी हमने आपको बताया आखिर स्कूल टाइम में प्यार करने से क्या क्या नुकसान है । ये एकदम सच है ।
अगर आप भविष्य में कुछ करना चाहते है तो इन सब चीजों से दूर रहे । 80% यूथ देश में भविष्य को सिर्फ प्यार के चक्कर में बिगाड़ लेते है।
ऐसे में फैसला आपके हाथ में है , आपको लाइफ संवारना है । या फिर बर्बाद करना है । आपका भविष्य हमेशा आपके हाथ में होता है । आपके हाथों के लकीरों में नही ।
ऐसे में बेहतर यही है, लाइफ को एक बेहतर दिशा दें। भविष्य को उज्जवल बनाए । यह आपके और आपके परिवार के साथ साथ देश के लिए भी हितकर होगा।
अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है ।
more article –
facts about girls |girl facts | facts about girls बॉडी IN HINDI
jab kisi ki yaad aaye to क्या करे- lovesove
Student Life me hame kaise rahna chahiye
sir only on focus on your work …