LOVE SHAYARI IN HINDI- Hey guys we publish hindi love shayari images daily. If you want to any query related to love Shayari images, hindi love shayari images | लव शायरी 2021 – you can contact me.


याद आए तो थोड़ा सा मुस्कुरा देना,
आंखों के आशु को छुपा लेना।
कोई पूछे राज मुस्कुराहट की,
तो नाम मेरा बता देना।.

चाहा तो बहुत की चाहूं न तुझे,
पर चाहत पर किसका जोर है।

तेरी मोहब्बत भी कितना सुंदर अहसास है,
कभी दूर तो कभी लगता दिल के पास है।

आंखें बंद करूं तो तू ही तू
जुबां खोलूं तो तेरा नाम आता है।

बड़ी नसीब से मिलते है दिल में बसने वाले,
फिर भी जमाना दुश्मन बना बैठा है।

Hindi Love Break up Shayari Images | Image Shayari Crying Hindi |
बड़ी बेपरवाह है तेरी यादें, जरा सा तमीज सीखा दो,
बताती भी नही और दिल में उतर जाती है।


तु साथ रहे, फिर कोई साथ दे या न दे,
मैं जी लूंगा खुशी से।

गर जिंदगी में आ ही गए तो इतना याद रखना,
हम जान दे देंगे, मगर जाने नही देंगे।

वो अल्फाज किताबों में कहां है।
जो उसकी आंखों में हुआ करती थी।

जैसे जैसे तू मेरी होती जा रही है,
मेरी जिंदगी जन्नत बनती जा रही है।

तेरी ही आंखों में मैने प्यार देखा,
तुझमें ही अपना सारा संसार देखा।

मेरी चाहत देखनी है तो कभी अजमा कर देख,
दुनिया न पलट दिया, तो मोहब्बत ठुकरा देना।

इतना मोहब्बत तो खुद से नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है।

इश्क है या कुछ और, ये तो पता नही,
पर जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
कभी फुर्सत मिले तो इस दीवाने को अजमा लेना।
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कती हो।
बंद आंखों में उतर जाती है तस्वीर तेरी,
रोने भी नही देती तकदीर मेरी,
बस जी रहा हु तेरी यादों के पैमाने पर,
मिल गए तो बन जायेगी तस्वीर मेरी।
अब कोई ख्वाब दिल में आता ही नहीं,
बहुत सख्त पहरा है, तेरी चाहत का।
CLICK TO MORE HINDI LOVE SHAYARI IMAGES
27+ SAD LOVE SHAYARI | LATEST शायरी STATUS FOR FB, WHATSAPP, INSTAGRAM- LOVESOV
80+MOTIVATIONAL SHAYARI WITH IMAGE FOR FAILURE IN A COMPETITIVE EXAM IN HINDI
[ TOP- 30 ] WHATSAPP हार्ट टचिंग लव शायरी -LOVESOVE SHAYARI
[TOP-21+] BEST LOVE SHAYARI WITH PIC IN HINDI FONT-गिर्ल्फ्रेंड रोने लगेगी
[ 24+] ULTIMATE WHTSAPP SAD SAYARI DP IN HINDI FONT STYLE-LOVESOVE SAYARI
1. ❝ Christmas The only time of year in which one can sit in front of a dead tree and eat candy out of socks. Enjoy yourself. ❞
2. ❝ Christmas may be a day of feasting, or of prayer, but always it will be a day of remembrance—a day in which we think of everything we have ever loved. ❞