सदाबहार फूल के फ़ायदे | Benefits Of Periwinkle Flowers | Sadabahar fool ke fayde

सदाबहार फूलों के बारे में तो आपने ज़रूर सुना होगा यार देखा होगा। परंतु आज आप सदाबहार के फूलों वाले पौधे घर या बग़ीचे की सजावट के अलावा उसे खाने के बारे में भी जानेंगे। जी हाँ इन फूलों को खाने से होने वाले हैरतअंगेज फ़ायदे के बारे में जानने के लिए तैयार हो जाएं।

आम तौर पर सदाबाहर के पौधे कई घर में मौजूद होते हैं। अकसर पौधे मंदिरों में भी देखने को मिल जाते हैं। सदाबहार जिसे वैज्ञानिक रूप में Vinca या Periwinkle कहा जाता है। यह एक प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाला पौधा है और आमतौर पर इसका रंग गहरे हरे रंग का होता है। यह आम तौर पर एक छोटा सा और सुंदर पौधा दिखाई देता है।

मेथी का पानी : चेहरे और बालों की सुंदरता बनाने का प्राकृतिक तरीक़ा | 

सदाबहार फूल के फ़ायदे- Benefits Of Periwinkle Flowers

सदाबहार के पौधे के कई उपयोग होते हैं। इन पौधों के छाले और फूल मैं उपयोगी औषधीय घटक होते हैं, इसी के साथ साथ सदाबहार के पत्तों में विभिन्न औषधीय गुण पाए जाते हैं। यहाँ औषधीय गुण मनुष्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं जिसमें आकसिन, बिनब्लास्टिंन आदि शामिल हैं। यह स्वस्थ के लिए लाभकारक होते हैं .

और इसका सेवन करने से कई प्रकार के बीमारियां जैसे कैंसर और मधुमेह का इलाज होता है। पैसे के साथ साथ या मसूड़ों रोग और श्वसन संबंधी रोगों के लिए भी इलाज किया जाता है।  सदाबहार के फूलों के प्रयोग होते हैं और इसका उपयोग ब्रेन हेल्थ को भी बनाए रखने के लिए किया जाता है।

See also  भीगे चने खाने के '10 बेजोड़' फायदे, अभी जाने || Bhige Chane Khane Ke Fayde

सदाबहार फूल के फ़ायदे- Benefits Of Periwinkle Flowers Overview

No सदाबाहर फूल के फ़ायदे Benefits Of Periwinkle Flowers
 1 डायबिटीज़ करें कंट्रोल
 2नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं दूर करें
 3 ब्रेन हेल्थ के लिए कारगर
 4 इम्यूनिटी बूस्ट करें
 5 ब्लड प्रेशर करें कंट्रोल
  • इम्यूनिटी करें बूस्ट- Sadabahar fool ke fayde

सदाबहार का फूल का उपयोग दिमाग़ को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है और सामान्य स्वास्थ्य को सुधारने में भी मदद करता है। सदा बाहर का फूल इम्यूनिटी को बेहतर बनाने का कार्य करता है।

इसी के साथ साथ इसमें कई प्रकार के गुळ के अंश पाए जाते हैं जैसा कि एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी का स्रोत माना जाता है। इसी के साथ साथ यह संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है और इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने का कार्य करता है।

  • डायबिटीज़ करें कंट्रोल

सदाबहार के फूलों का सबसे बेहतर उपयोग डायबिटीज़ को कंट्रोल करने में किया जाता है। सदाबाहर के फूल में मौजूद विंकामाइन रात सुगर को संतुलित बनाए रखने में उपयोग किया जाता है और शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सदाबाहर पौधे के फूल और पत्तियाँ दोनों ही डायबिटीज़ को कंट्रोल करने में मददगार होती है।

इसका सेवन करने से आप चाय या फिर पाउडर के रूप में सेवन कर सकते हैं। हालाँकि यह स्वाद में बहुत बेहतर नहीं होता है परंतु इसका सेवन आपके सेहत के लिए बहुत ही बेहतर साबित होगा।

  • नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं करें दूर- Sadabahar fool ke fayde

तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी सजा बाहर के फूल करते हैं। यदि आपके तंत्रिका तंत्र से लेकर आपके शरीर में कहीं भी समस्याएं होती है तो सदाबहार के फूलों लाभदायक होते हैं।

See also  वजन बढ़ाने के लिए केला कैसे खाएं || Kela Khane Ke Fayde Kya Hai

इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी जो कि न्यूरॉन्स की सुरक्षा में मदद करते हैं। आपके शरीर में बेहतरीन पोषक तत्वों को बढ़ाने का कार्य करती है।

  • ब्लड प्रेशर करें कंट्रोल

सदाबहार के फूल का उपयोग ब्लड प्रेशर के मरीज़ भी करते हैं। सामान्य रूप से इन फूलों का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में मदद मिलती है। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक गुळ और साथ ही साथ एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी पाया जाता है।

जो रक्तचाप को संतुलित करने में और बेहतर बनाने का कार्य कर दी है। सदाबहार के तत्व खून की धड़कन को संतुलित कर दी हैं और दिल को स्वस्थ बनाने में सहायक होती है।

  • Conclusion- sadabahar fool ke fayde

सदाबहार के फूलों का उपयोग प्राचीन काल से ही किया जा रहा है। ज़रूरत पढ़ने पर समय समय पर इसके गुणों का गान लोग किया करते हैं और इसी के साथ साथ या कही जगह पर उपयोग किया जाता है।

इसका उपयोग का पाउडर बना के या फिर चाय के साथ ले सकते हैं। यदि आपको पर होने वाले विभिन्न बीमारियों से एक बड़ी समस्या है तो इसका सेवन आपके लिए बेहतर साबित होगा।

Leave a Comment