Nipah Virus Ke Lakshan in Hindi- सबसे पहले निपाह वायरस के बारे में 1998 में मलेशिया में पता चला था तब इस वाइरस को निपाह वायरस नाम मिला 2004 में बांग्लादेश में निपाह वायरस देखा गया था। सर्वप्रथम भारत के केरल राज्य में यह वाइरस पहली बार 2018 में देखा गया था.
यह वाइरस जानवरों में पाए जाने वाला वायरस है यह बहुत खतरनाक होता है इस वायरस के प्रभाव से काफी जानवरों एवं मनुष्य की मृत्यू हुई हैं l निपाह वायरस एक जूनेटिक बीमारी है । यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है l
क्या है निपाह वायरस , और कैसे फैलता है। Nipah virus kaise failta hai
निपाह वायरस एक जानवरों में पाए जाने वाली बीमारी है जो इन जानवरों के माध्यम से एक इंसान में फैल सकता है । यह वायरस कोरोना वायरस की तरह व्यक्तियों के एक – दूसरे के संपर्क मैं आने से फैलता है । यह वाइरस सूअर, चमगादड़ , कुत्ता , बिल्ली,भैंस ,आदि प्रकार के कई जानवरों में पाया जाता है इसके माध्यम से व्यक्ति भी संक्रमित हो जाते हैं ।
यह हवा में फैलने वाला वायरस नहीं है यह संक्रामक रोग है जो एक दूसरे के संपर्क मैं आने से फैलता है यह ज्यादातर इनफेक्टेड फ्रूट्स वगैरह को खाने से होता है निपाह वायरस की फैलने से व्यक्तियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो उनके स्वास्थ्य पर दर्दनाक असर डालती है l
जानिए निपाह वायरस के लक्षण के बारे में | Nipah Virus Ke Lakshan in Hindi
इस वायरस के प्रभाव के लक्षण निम्न जैसे की
- निपाह वायरस का सर्वप्रथम लक्षण तेज बुखार का आना है।
- वायरस का दूसरा लक्षण सामान्य सिर में दर्द एवं शरीर में ऐठन का होना,शरीर में कमजोरी महसूस करना
- निपाह वायरस का सबसे गंभीर लक्षण व्यक्ति का कोमा में चले जाना (24 से 48 घंटे)
- निपाह वायरस से उत्पन्न लक्षण जैसे कि उल्टी आना, दस्त लगना, खांसी होना, हाथ पैरों मैं दर्द होना,भ्रम का होना, चक्कर आना, दिल का दोहरा पड़ना आदि जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है
भीगे चने खाने के ’10 बेजोड़’ फायदे, अभी जाने || Bhige Chane Khane Ke Fayde
आइए जानते है कि निपाह वायरस को फैलने से कैसे रोका जाए- Nipah Virus Ke Lakshan in Hindi
निपाह वायरस से निपटने के लिए निम्न उपचार है जैसे कि हम जानते है को निपाह वायरस एक दूसरे से फैलने वाली बीमारी है जिसके सर्वप्रथम उपाय साफ सफाई का ध्यान रखे और घर से कही बाहर जाते है या घर पर रहते है और इसके साथ ही घर के किसी सदस्य को किसी प्रकार की बीमारी है.
तो उससे दूरी बनाए रखे और नियमित रुप से उपचार कराए, समय समय पर हाथो को साबुन से धोए और सेनेटाइजर का प्रयोग करे फल, फूल, सब्जी आदि को बाजार से लाने के बाद उसको नियमित रूप से धोए एवं भोजन को ढककर रखे एवं बासा भोजन खाने से बचें, भीड़ बाली जगह पर जाने से बचें ,
मरीज के संपर्क मैं आने के बाद जांच कराए और साथ ही आप में यदि निपाह वायरस जैसी खतरनाक बिमारी का आपमें लक्षण दिख रहा हैं तो डॉक्टर से जल्द से जल्द संपर्क करें । ऐसे लोग जिनको इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा है
W.h.o का कहना है कि देखा जाए तो इस वायरस से कोई भी संक्रमित हो सकता है परंतु जिन लोगो की प्रतिक्षमता कमजोर होती है उन्हे संक्रमित जल्दी होने का खतरा बड़ जाता है ।
विशेषज्ञ के अध्ययन में पाया गया है कि जानवरो के संपर्क में आए फलों के खाने से हों सकता है ।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य- Nipah Virus Ke Lakshan in Hindi
निपाह वायरस के संक्रमण से मृत्यु दर 40 से 75% तक अनुमानित है। इस वायरस की चपेट में आने के बाद व्यक्ति में 4 से 8 दिन के अंदर लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं । निपाह वायरस को इबोला एवं जीका जैसे उन 8 बेहद खतरनाक रोगाड़ियों की सूची में शामिल किया है जिन पर अनुसंधान की आवश्यकता है।
नेपाल वायरस की भयभीहता को देखते हुए इस पर एक फिल्म कॉन्टेजन भी बनी थी।
Conclusion
Nipah Virus Ke Lakshan in Hindi- इस वायरस के संक्रमित होने से बचने के लिए व्यक्तियों को एक दूसरे को जागरूक करना बहुत जरूरी है। एवं समय-समय पर डॉक्टर से संपर्क करते रहे। इस वाइरस को कोरोनावायरस से भी खतरनाक एवं थोड़ा अलग माना गया है। निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति को यदि समय पर सही और उचित उपचार न मिले.
तो उसे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए हर समय सजग रहना बहुत जरूरी है इस वायरस से बचने के लिए प्रति व्यक्ति को विभिन्न सावधानियां बरतनी की आवश्यकता है यह वायरस हम सभी व्यक्तियों के जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक है इससे व्यक्ति की मृत्यु हुई हो सकती है।