फेफड़े के कैंसर का कारण fefde ke cancer ke lakshan
दैनिक जीवन में लोगों को कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटी समस्याएं अधिक उलझन का कारण नहीं होती है, परंतु यदि यह समस्या बड़ी हो जाए और कैंसर का रूप ले लें तो जीवन जीना अत्यंत कठिन हो जाता है।
Fefde ka cancer में शरीर की कोशिकाएं नियंत्रण के बाहर जाने लगती है। यह शरीर के जिस भी हिस्से में हो जाए उसे बाहर का कैंसर कहा जाता है। उदाहरण के लिए जब यह फेफड़ों में हो तो उसे लंग कैंसर या फेफड़ों का कैंसर कहा जाता है।
लंग कैंसर कैंसर के मरीज़ के मौत का प्रमुख कारण माना जाता है। भारत में कैंसर के मरीज़ों की संख्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए अपने समक्ष हमें एक आर्टिकल लेकर आए हैं। फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक।
फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer Overview | |
---|---|
Title | फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer |
Year | 2023 |
Category | Cancer |
Causes | Given |
Type | Lungs |
Sings | Given Below |
कैसे पता चलेगा कि फेफड़ों में कैंसर है? Fefde ke cancer ke lakshan

हालाँकि यह समस्या अर्थात फेफड़ों का कैंसर अमेरिका में पुरुष और महिलाओं में सबसे ज़्यादा पाए जाने वाला कैंसर है। कैंसर को रोकने के तमाम तरह के इलाज तो उपलब्ध है, परंतु यदि समय पर इलाज कर दिया जाए तो ही इस से बचा जा सकता है। फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer के कई कारण हो सकते हैं। फेफड़ों के कैंसर के कई लक्षण हैं जो की नीचे दिए गए हैं-
- अधिक समय तक सर में दर्द होना
- जोड़ों में दर्द होना
- खाँसी में खून आना
- भूख न लगना
- आवाज़ बैठ जाना
- बिना किसी कारण के धीरे धीरे वज़न कम होना
- छाती में दर्द होना
- अधिक समय तक बिना जुकाम के ख़ासना
फेफड़ों के कैंसर में दर्द कहां होता है? Where is pain in lungs cancer
विशेषज्ञों का मानना है कि फेफड़ों का कैंसर का सबसे प्रमुख कारण धूम्रपान ही है। जो लोग अधिक धूम्रपान करते हैं तथा तम्बाकू चबाते हैं या फिर धुएं के संपर्क में आते हैं जिस कारण फेफड़ों के कैंसर का होना संभव होता है। फिर भी आम तौर पर यह माना जाता है कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें फेफड़ों का कैंसर होता है.
और सबसे अधिक ख़तरा होने को बना रहता है। यदि आपको या आपके आस पास के लोगों को कपड़ों का कैंसर होता है, तो उन्हें सबसे अधिक दर्द साथ ही में होता है तथा वह लगातार खाँसते हैं। इसके अलावा सर में दर्द तथा हड्डियों में दर्द होना शुरू हो जाता है। साथ ही साथ खाँसी में खून भी आ सकता है। यदि वह अधिक समय तक खास्ता है।
कैंसर के 7 चेतावनी संकेत क्या है? Seven signs of lungs cancer
यदि किसी व्यक्तियों को फेफड़ों का कैंसर होता है, तो उसे शरीर के कई हिस्सों में दर्द होना शुरू हो जाता है। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि किसी को कैंसर होता है तो उसके साथ चेतावनियां क्या होती है तो वह निम्नलिखित हैं।
यहाँ पर कुल सात चेतावनी दी गई है। परंतु इसके अलावा भी कई प्रकार की चेतावनियां होती है, जो कि फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer होने पर दिखाई देती है। हम बार बार धुएं के संपर्क में आने से सैकड़ों की समस्याएं होने तथा सामान्य कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती है।
- सर में दर्द होना
- छाती में दर्द होना
- जोड़ों में दर्द होना
- अधिक खासना
- खाँसते हुए उल्टियाँ करना
- मुँह से खून आना
- हर समय थकान महसूस होना
फेफड़ों के कैंसर का दर्द कैसा लगता है?
डॉक्टरों का यह मानना है कि यदि किसी व्यक्ति को लंग कैंसर होता है, प्रथम इसका पहला स्टेज शुरू हो जाता है। पहले स्टेज में हम रफ़्तार कैंसर बारे में सेल आपके द्वारा खाँसने के दौरान शरीर में मौजूद ट्यूमर बहुत छोटा होता है। इसमें कोशिकाएं फेफड़ों के सिगरेट शो में या फेफड़ों के बाहर रह नहीं पाते।
धीरे धीरे वह फेफड़ों के सेल्स में मौजूद लेम्प नोड्स में फैल जाता है। यदि किसी को वास्तविक फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer होता है। तो ऊपर दिए गए लक्षण ही फेफड़ों के कैंसर के प्रमुख दर्द होते हैं। यदि हम बाक़ी कैंसरों से विभिन्न तरह के दर्द के बात करें, तो इसमें छाती में सबसे अधिक दर्द होने का एहसास होता है।
Conclusion
शरीर की बनावट किसी भी बीमारी को दूर करने में सक्षम है। परंतु यदि कोई व्यक्ति इसका अधिक दोहन करता है और शरीर में मौजूद कोशिकाओं को हार मानने पर मजबूर कर देता है, तो यह हानिकारक साबित हो सकता हैं। हमने कई प्रकार के लक्षण तथा इसके उपाय बता दिए हैं।
इसलिए ज़रूरी है कि धूम्रपान को अधिक से अधिक बॉयकॉट किए जाएं और अपने सेहत का ध्यान रखें। यदि आपको यह पोस्ट फेफड़े के कैंसर का कारण Causes of Lungs Cancer पसंद आया हो तो और भी लोगों के साथ शेयर करें।