रुला देने वाली शायरी || Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi – उन अशिको के लिए है । जो प्यार में धोखा खा चुके है ।
- रुला देने वाली शायरी || Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
- दिल तो मिलते है
पर वक्त नहीं मिलता उनको हमारे लिए. - कितना खामोश कर गया आपका इश्क
खुद से हालात पूछा नहीं जाता. - लड रहा हूं जिंदगी से
देखा जाएगा जो भी होगा
टूट कर भी नहीं टूटा यारो
क्योंकि मै मर्द हूं. - कभी वक्त मिले तो जरूर मिलूंगा ये जिंदगी
सुना है मौत भी हसीन होती है. - वो chod कर AESE गयी
जैसे कभी कोई वास्ता ही ना था. - उसका छोड़ने का ट्रिक अच्छा था
दो कौड़ी का बहाना और अवकात दिखा दी
दिल को रुला देने वाली शायरी ||
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

-
अब हम भी समझदार हो गए
सभल कर मोहम्मद करते है. -
सिर्फ टाइम पास था या दिल्लगी
इन्हीं सवालों में मोहBBAT उलझी है. -
ये तो मेरा किरदार था जानम
वरना तेरी अवकात कुछ भी नहीं थी सनम. -
हो सके तो माफ़ करना खुदा
जिंदगी में सिर्फ उसे ही खुदा माना. -
याद है ना वो पल
जब पलके झुकाकर लव किया करते थे.
दिल को रुला देने वाली शायरी ||
Heart Touching Sad Quotes in Hindi

-
हम आपके थे कौन
कैसे पता करे तेरी बीफाई के किरदार से. -
आज भी mohabbat waise करता हूं
जैसे हीर रांझा से किया था. -
सिला जो मिला
शायद यही तो मोहब्बत थी -
रोक ले कोई मेरे अशुओ को
थक गया हूं याद कर कर के. -
नादानी थी या mohabbat
समझ नहीं आता. -
अब फिर से सुरूवात करते है
जरा मोहब्बत का असर तो दिखा. -
आज फिर से मारने जीने कि कस्मे खाई
ये खुदा मुझे माफ़ करना. -
सनम की आंखों की गया बताती है
कितनी मोहब्बत है तुझमें. -
वो सिर्फ प्यार से मेरे दिल का सौदा की
और मैं उसे इश्क समझ बैठा. -
आज फिर हवाओं के साथ उसकी याद आईं
गजब की बारिश आंखों में हुई और लोग बोले बरसात आईं. -
अब तो वो बताती है
कितना प्यार करू.. -
मैं क्या हूं
उसका वजूद क्या है
ये तो सिर्फ इश्क फैसला करेगा.
दिल को रुला देने वाली शायरी ||
Very Heart Touching Sad Shayari in Hindi

-
बड़ी याद आती है तेरी
अब तो धड़कन भी थक चुका है. -
नम आंखों की आवाज भी आजीब होती है
लोग समझते ही नहीं. -
बड़ी मुश्किल से प्यार जाता पाया था तुझसे
तुझे लगा आसान है इश्क. -
अब तो संभल लो मेरे जिगर को
आपके सिवा कुछ चाहता ही नहीं. -
मत तौलो मेरे इश्क को
इश्क की हैसियत कम हो जाएगी. -
कितनी बार तौला गया इश्क की तरजू में
हर बार पल्ला मेरा ही भारी पड़ा. -
बिछड़े जमाने हो गए
याद तो इश्क की तरह आती हो. -
नज़ारे जिस दिन पहचानने से इंकार की
तो समझ जाना इश्क नहीं रहा आपका. -
याद आओगे तो बेशक उलझ जाता हूं
आंखों से क्या दिल के आशु निकल जाता है. -
हर घड़ी प्यार
हर कदम पर इनकार
ये मोहब्बत है जनाब. -
कभी याद सताए तो आ जाना
पहले ज्यादा प्यार मिलेगा.
दिल को रुला देने वाली शायरी || Very Heart Touching Shayari

-
आ जाओ मेरी बाहों में ऐसे
जैसे मेरी किस्मत आईं हो. -
वो बाहो में जब भी आईं
खुदा कसम दुनिया भुला दी । -
आ जाओ कभी मेरे प्यार से मिलने
निकाल जाना तो नाम बदल दूंगा. -
साथ निभाना साथिया
चाहे मोहम्मद हो या दोस्ती. -
इश्क की तकलीफ भी गजब की है
कभी मज़ा महसूस तो कभी सजा. -
आ जाओ बेपनाह तन्हाई में
जान जाकर भी वापस आ जाएगी. -
खुदा भी कितना खुदगर्ज है
हिसाब में इश्क नहीं रखता. -
मौत और इश्क एक है
इसमें से कुछ भी कर लो. -
सजाए मौत के बदले खुदा इश्क दे दिया
आज भी उसी में उलझा हूं. -
वक्त बेवक्त यादें आपकी सताती
बेवफ़ाई के साथ इसे भी ले ली होती. -
जनाब बड़ा मुश्किल होता है भूलना
कहना आसान है. -
दर्दे दिल की आवाज कौन पहचानता है साहब
याहा तो महफ़िल है तलिया बजती रहेंगी. -
अमीर से फकीर बना दिया तेरे इश्क ने
यही सिला दिया है तुमने. -
बड़ी याद आती है
कभी रोता तो कभी तेरी बात आती है. -
हम टूटकर नहीं टूटे कहा है
अभी तो जान बाकी है
तेरे जाने से सब कुछ खत्म नहीं
अभी तो सांस बाकी है. -
एक दिन दिहा दूंगा
साझा प्यार कि क्या होती है. -
महबूब की आंखों में कितनी गहराई थी
मुझे तो डूबना नहीं आया. -
आ जाओ कभी मेरे गली
कसम खुदा की पलके ना बुझा दू तो मेरा नाम नहीं
आज भी हम पहले की तरह है. - सिर्फ उमर बड़ी और बाल सफेद हुए है
बेहिचक इश्क की अदालत लगाई जाए
मोहब्बत अब परवान पर है. -
जान जाओगे मेरी इश्क की तादाद कितनी लंबी है
बस एक मौका तो दो. - याद आए तो रोना मत, हाजिर रहूंगा बस हालत बया कर देना.