motivational Shayari with image for failure in a competitive exam in Hindi
“unsuccessful shayari in hindi”
“failure shayari in hindi”

प्यार और मोहब्बत की तरह थी मेरी पढ़ाई
कभी अच्छी लगती थी तो कभी मन ही मन होती थी लड़ाई
फिर भी पढ़ते थे घंटो तक, जब न लड़ी जाती थी ये लड़ाई।

आज भी वो गुजरा जमाना याद आता है
गमों में दिल को बहलना याद आता है ।
रो देते थे जब आती थी घर की याद
फिर भी सपनो के लिए मुस्कुरा कर जिंदगी गुजारना याद आता है ।

आज भी वो गुजरा जमाना याद आता है
गमों में दिल को बहलना याद आता है ।
रो देते थे जब आती थी घर की याद
फिर भी सपनो के लिए मुस्कुरा कर जिंदगी गुजारना याद आता है ।

निकल रही है अब तो जिंदगी का जनाजा
लिखा जो तुमने ये खुदा, उसे भी हमने खुशी से नवाजा।
“exam fail status in hindi”
“motivational quotes in hindi text”

किस तरफ जाऊ
किनारा न सही कोई तो सहारा दे।

राज करती है सक्सेस दुनिया पर
हुनर तो सड़को पर तमाशा करती है।

कॉम्पिटेटिव एग्जाम से हमने बहुत कुछ सीखा है ।
पहले सारी उम्र लगाते है, फिर दर दर की ठोकरें खाते है।

कॉम्पिटेटिव जॉब की दुनिया खूबसूरत होगी किसी और की दुनिया में
इधर हम पर जो गुजरी है हम ही जानते है।
“failaure motivational quotes in hindi for success”
“motivational quotes for students in hindi font

पहले ही सफर में बर्बाद हो गए
मंजिल न मिली तो घबरा गए ।
न जाने कब मिलेगी लाइफ में खुशियां
लोग कहने लगे है, तुम तो अब आजाद हो गए ।

देखते देखते वो भी नजरे मिलाने लगे।
जो कभी नजरे झुका लिया करते थे।

मंजिल की तलाश में बेगाने हो गए
जवानी ने आए थे तैयारी करने, लौटे तो चाचा हो गए।
“unsuccessful love shayari in hindi”
“exam fail shayari in hindi”

न मंजिल मिली, न कोई किनारा
रुका अब नहीं, बस एक तू ही तो है सहारा।

न चैन मिलता है न सुकून मिलता है
गवर्मेंट की जॉब की चाहत रखने वालो को सिर्फ बेबसी मिलता है ।

भरी जवानी को बर्बाद कर दिए
रंगीन दुनिया लोगो ने सवाल कर दिए।
कोई न देखा मेरी खामोशी को, कहा, तुमने तो घर के पैसे बर्बाद कर दिए।

रात की नींद गई, जीवन का सुकून
फिर भी बना रहा गवर्मेंट जॉब का जुनून।
“shayari on failure in exam”

बुरी नजर से देखने से पहले
इस दरिया में डूब के तो देखते
कसम खुदा की, अवकात भूल न जाते तो कहते।

असफल हुए तो जमाने ने ठुकरा दिया
शुक्रिया ये दोस्त, तुमने तो मेरी अवकात बता दिया।

हम वो नही जो हार के लौटे
जिंदा रहा तो जमाने को दिखा दूंगा।
“unsuccessful in hindi”
“fail hone par shayari”

लड़खड़ा गया तो क्या हुआ
अभी जान तो बाकी है ।
अपनी निगाहों को सुधार लो
अभी कई exam बाकी है ।

सफल वही है जो अपने काम से प्यार करता है ।
गवर्मेंट जॉब की दुनिया भी अजीब है
मिल गया तो सिकंदर, नही तो अपनी मुकद्दर।
read more article-
very heart touching sad status pic in hindi font-lovesove.com
21 best love shayari with pic in hindi font
24 ultimate whtsapp sad sayari dp in hindi font style-lovesove sayari
21 inspiring motivation shayari in hindi font with image- व्हाट्सप्प स्टेटस lovesove.com