बेस्ट 80+ मोटिवेशनल शायरी जिन्हें पढ़कर ‘दिल गदगद’ हो जायेगा | Failure in Competitive Exam in Hindi

 

असफलता ही सफलता का मार्ग बताती है।

दुनिया में पहचान बनाने का एक ही तरीका है – वो है ‘कड़ी मेहनत और लगन’

सफलता का पौष्टिक आहार – जूनून और माथे का पसीना है।

हारता वही है – जो लक्ष्य से बार बार भटकता है।

दुनिया में पहचान छोड़ जाने के लिए खुद को दांव पर लगाना पड़ता है।

सफलता का का स्वास्थ्य व्याख्या – सच्चाई पर चलना और कर्त्तवनिष्ट होना है।

खुद पर काम करना शुरू करे – सारे काम सफल यु ही हो जायेंगे।

जो अपनी शर्तों पर जीते है – वही असल जिंदगी के चीते है।

मुश्किल समय किसी को भी – मजबूत और ईमानदार बना देता है।

जब किसी काम को करने में दर लगे तो समझो सही कर रहे हो।

Failure in Competitive Exam in Hindi
motivational Shayari with image for failure in a competitive exam in Hindi

संघर्ष ही जीवन में हर्ष लाता है।

कड़ी मेहनत ही किसी जीवित इंसान की निशानी है – अन्यथा सब मुर्दे के खानदानी है। 

मैदान से हार जाओ तो कोई बात नहीं – लेकिन मन से कभी मत हारना।

जिंदगी में बस चलते रहो – कुछ नहीं तो तजुर्बा जरूर मिलेगा।

ठोकर ही है – जो इंसान को आस्मां चूमना सीखा देती है।

गिरकर उठ जाना ताकत है।
उठकर परचम लहरा देना काबिलियत है।

Motivational Shayari with image for failure in a competitive exam in Hindi

आज भी वो गुजरा जमाना याद आता है
गमों में दिल को बहलना याद आता है ।
रो देते थे जब आती थी घर की याद
फिर भी सपनो के लिए मुस्कुरा कर जिंदगी गुजारना याद आता है । 

आज भी वो गुजरा जमाना याद आता है
गमों में दिल को बहलना याद आता है ।
रो देते थे जब आती थी घर की याद
फिर भी सपनो के लिए मुस्कुरा कर जिंदगी गुजारना याद आता है । 

निकल रही है अब तो जिंदगी का जनाजा
लिखा जो तुमने ये खुदा, उसे भी हमने खुशी से नवाजा।

“Exam fail status in hindi”
motivational quotes in hindi text”

Failure in Competitive Exam in Hindi

 

 

किस तरफ जाऊ
किनारा न सही कोई तो सहारा दे। 

राज करती है सक्सेस दुनिया पर
हुनर तो सड़को पर तमाशा करती है।

कॉम्पिटेटिव एग्जाम से हमने बहुत कुछ सीखा है ।
पहले सारी उम्र लगाते है, फिर दर दर की ठोकरें खाते है। 

कॉम्पिटेटिव जॉब की दुनिया खूबसूरत होगी किसी और की दुनिया में
इधर हम पर जो गुजरी है हम ही जानते है।


“motivational quotes for students in hindi font 

पहले ही सफर में बर्बाद हो गए
मंजिल न मिली तो घबरा गए ।
न जाने कब मिलेगी लाइफ में खुशियां
लोग कहने लगे है, तुम तो अब आजाद हो गए ।

देखते देखते वो भी नजरे मिलाने लगे।
जो कभी नजरे झुका लिया करते थे। 

मंजिल की तलाश में बेगाने हो गए
जवानी ने आए थे तैयारी करने, लौटे तो चाचा हो गए।

“unsuccessful love shayari in hindi”
“exam fail shayari in hindi” 

न मंजिल मिली, न कोई किनारा
रुका अब नहीं, बस एक तू ही तो है सहारा। 

न चैन मिलता है न सुकून मिलता है
गवर्मेंट की जॉब की चाहत रखने वालो को सिर्फ बेबसी मिलता है । 

भरी जवानी को बर्बाद कर दिए
रंगीन दुनिया लोगो ने सवाल कर दिए।
कोई न देखा मेरी खामोशी को, कहा, तुमने तो घर के पैसे बर्बाद कर दिए। 

रात की नींद गई, जीवन का सुकून
फिर भी बना रहा गवर्मेंट जॉब का जुनून।

“shayari on failure in exam” 

बुरी नजर से देखने से पहले
इस दरिया में डूब के तो देखते
कसम खुदा की, अवकात भूल न जाते तो कहते।

असफल हुए तो जमाने ने ठुकरा दिया
शुक्रिया ये दोस्त, तुमने तो मेरी अवकात बता दिया। 

हम वो नही जो हार के लौटे
जिंदा रहा तो जमाने को दिखा दूंगा।

“unsuccessful in hindi”
“fail hone par shayari” 

लड़खड़ा गया तो क्या हुआ
अभी जान तो बाकी है ।
अपनी निगाहों को सुधार लो
अभी कई exam बाकी है ।

सफल वही है जो अपने काम से प्यार करता है ।

गवर्मेंट जॉब की दुनिया भी अजीब है
मिल गया तो सिकंदर, नही तो अपनी मुकद्दर।

 

read more article-

very heart touching sad status pic in hindi font-lovesove.com

 

 

 

Leave a Comment