Kya Kam Age Ki Ladki Se Pyar Ho Sakta Hai-
क्या कम उमर की लड़की का Love Affairs पुरुष से Possible है । यह सवाल बहुत से पुरुष के मन में रहता है । और Teen Age लड़की के साथ लव Affairs बनाना चाहते है । एसे में आइए जानते है,
अगर आप की Age 40 की है। और आप को किसी कम उमर की लड़की से प्यार हो गया है । तो आप बिल्कुल भी घबराए नहीं, आप सबसे पहले उस लड़की कि सभी पहलुओं पर नजर बनाए।और उसके बारे में अच्छे तरह से जान ले । फिर कोई बात आगे बढ़ाए।
आपको बता दें कि वैसे तो यह बेहद जटिल है । Agar आपकी उम्र 40 की है और आप कम उम्र की लड़की से प्यार कर लिए है । अगर लड़की आपके आस-पास की रहने वाली है.
तो उसे अपना प्यार Indirect में दिखाए। ताकि वह आपकी Feeling Samajh सके। और जहा तक हो सके तो भरपूर सम्मान दें । अपने प्यार का इज़हार करने में बिल्कुल भी जल्दबाजी ना दिखाए।
वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है .अपने प्यार का रूप धीरे धीरे दिखाए। अगर लड़की को समझ में आता है तो जरूर है बोल देगी । और आपका प्यार आपको मिल सकता है ।
ध्यान देने वाली बात है कि आपका कैसे दिखते है ।आप कितने अमीर है ।आप अपने लाइफ में कितने बुलंदियों पर है । अगर सब ओके है, तो जरूर आपका प्यार आपको मिल सकता है ।
कम उमर की लड़की का Love Affairs || Kya Kam Age Ki Ladki Se Pyar Ho Sakta Hai-
हा यह संभव है लेकिन कोई आसान काम नहीं है लड़की आपको कितना Respect Deti है ।इस बात पर भी आपका प्यार निर्भर करता है
आपको बता दें कि हमारे समाज में और सोशल मीडिया में एसे कई example देखने को बड़े आसानी से मिल जाते है। कभी कभी तो सोशल मीडिया में 60 का लड़का और 18 की लड़की का प्यार उभर कर सामने आ जाता है ।
लेकिन इसके भी कई पहलू होते है । जो कि आपको अच्छे तरह से अध्ययन करना और समझना चाहिए । फिर किसी कम उमर की लड़की से प्यार करना चाहिए।
अन्य पढ़ें –
लड़के लड़कियों से किस मकसद से प्यार करते है ||
कम उम्र की लड़कियां कैसे लड़कों को पसंद करती है |
वैसे तो कानूनी तौर पर एक अपराध है क्योंकि 16 साल की लड़की नाबालिक जोकि 40 साल की male से शादी नहीं कर सकती
- अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सजा भी हो सकती है .
- इसके अलावा यह धार्मिक और सामाजिक तौर पर भी एक अपराध है । जोकि आपको कभी नहीं माफ कर सकती है ।
- दुनिया में तरह तरह के लोग है, और कुकृत्य करते रहते है ।
- अगर आप एक अच्छे समाज और परिवार से है तो एसा सोच भी नहीं सकते है ।
- आपको अपने अंदर अच्छे संस्कार लाने को जरूरत है। अब आपकी उम्र 16 साल की लड़की से प्यार करने कि नहीं है ।
- अगर आपके अंदर प्यार है तो आप अपने बीबी और बच्चे में बिखेरिए, क्योंकि 16 साल की लड़की 40 साल के लड़के से शादी और ना ही प्यार कर सकती है ।
एसे में आप अपने जहन से निकाल दीजिए। और अपने लाइफ में आगे बढ़े । क्योंकि लाइफ इज शॉर्ट। इसे अच्छे काम में लगाए ताकि समाज आपके जाने के बाद आपको याद रखे। हमे आशा है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया है । अगर कोई सुझाव है तो आप कॉमेंट के माध्यम से बेहिचक पूछ सकते है ।