Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye–
प्यार में दिल टूटने के बाद हमें अपने सुन्दर से जीवन को बर्बाद होने से कैसे बचाना चाहिए। दिल टूटना आशिकों के लिए किसी मातम से कम नहीं होता है। ये बात अलग है दुनिया आशिकों के दिल की बात नहीं समझती है।
प्यार में जितना सुकून और चैन मिलता है। जब दिल टूटता है तो कही ज्यादा गम और बेचैनी मिलती है। ऐसे हालत में आशिकों का संभलना मुश्किल हो जाता है। और घोर पीड़ा में पड़ जाते है।
तो ऐसे में आईये जानते है Breakup ke baad kya karna चाहिए और ब्राकुप से कैसे बाहर निकले। जब भी आपके साथ ब्रेकअप हो यानि कोई आपका दिल तोड़े तो आप किसी की गलती को बताने में समय बर्बाद मत करे।
आपका दिल तोड़ने वाला कभी भी आपको नहीं समझ सकता है। अगर उसे समझनना ही होता तो कभी आपके दिल के साथ नहीं खेलता। अगर आपको लगता है चीट हुआ है और उसने सिर्फ आपसे कुछ पाने के लिए प्यार किया था।
तो भी उसे ये समझ कर माफ़ कर दो। उसकी असलियत सामने आ गई। नहीं तो और भी बड़े धोखे का शिकार हो सकती थी। आपका कुछ भी नहीं गया है। अगर गया है तो धोखा देने वाले का ईमान।
सिर्फ आपके साथ ही ब्रेकअप नहीं हुआ है। दुनिया में बहुत से ऐसे लड़के लड़किया है। जो धोखा खा जाते है। प्यार के चक्कर में गलत लोगो का शिकार हो जाते है। लेकिन इसके बावजूद वो बड़ी हिम्मत के साथ समाज में जीते है। और सब कुछ भूलकर आगे बड़ जाते है।
Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye–
CLICK TO READ- प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं?
ऐसे में अगर कोई आपके साथ धोखा किया । या धोखे से कुछ गलत किया। तो कोई बात नही भगवान के यहां देर है अंधेर नही है। उसके कुकृत्य का फल जरुर मिलेगा । ऐसे में आप कोई भी वाद विवाद न करे। जहा तक हो सके खुद मंथन करे। और धीरे धीरे उस शख्स कोमाफ कर दे।
इसके अलावा नए दोस्त बनाये। नए नए प्लानिंग करे। और जीवन मे कुछ नया जोड़ने का प्रयाश करे। जिससे कि आपको उस शख्स की याद ना आये।
आपको बता दें , जब दिल टूटने के बाद किसी व्यक्ति को जितना सोचोगे । वह आपको उतना परेशान करेगा। ऐसे में अच्छा यही है की आप अपने आपको busy करने का प्रयास करे।
साथ में हो सके तो डेली कुछ रोचक बुक भी पढ़े । जो आपको अच्छा लगता हो। जो आपके जीवन के अनुसार सही हो ।
किसी के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद करना महान मुर्खता होता है । आप जितना परेशान रहोगे। आपका बेवफा दोस्त उतना खुश रहेगा। ऐसे में खुश रहे । तो उसकी तबियत पर असर दिखेगा ।
ब्रेकअप के बाद क्या करे, क्या न करें | Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye
- ब्रेकअप के बाद कोई भी गलत कदम न उठाए।
- ब्रेकअप के बाद किसी से बार बार लव स्टोरी शेयर न करे।
- ब्रेकअप के बाद किसी को गलत, सही न ठहराए।
- ब्रेकअप के बाद जो भी हुआ उसे खुशी से स्वबिकार करे।
- ब्रेकअप के बाद जिंदगी में नयापन डाले ।
- हो सके तो कही फैंसी के साथ टहलने का प्लान करे ।
- परिवार वालो के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए।
- अगर परिवार में कोई शेयर कर सके तो कर सकता है । अच्छा सुझाव मिलेगा।
- ब्रेकअप के बाद डेली व्यायाम का सहारा ले। जो बेहद हितकर होगा।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। सुकून मिलेगा।
- ज्यादा से ज्यादा बुक पढ़े।
- कुछ ऐसा रूटीन बनाए, जिससे आपके पास टाइम काम हो ।
- किसी के बातों में ज्यादा मत उलझे।
- जो आपकी बातों को जनता हो उससे दूर रहे।
- किसी भी तरह का लव स्टोरी आधारित मूवी सीरियल न देखे। इससे बेचैनी ही होगी।
- ब्रेकअप से बाहर आने के लिए अच्छे लोगो का संगत करे।
- हो सके तो धार्मिक क्रिया कलाप का भी सहारा ले।
- बार बार लव के बारे में सोचने से बचे।
- कुछ अच्छा खाए। डेली कुछ अच्छा खाने का प्लानिंग कर सकते है ।
- अगर लवर्स की ज्यादा याद सताए तो उसके बारे में न सोचकर किसी भी नए दोस्त से बात कर सकते है ।
- दुनिया में वही आगे बढ़ता है जो पुरानी चीज को भूलकर लाइफ में नया जोड़ने का प्रयास करता है ।
- इसके अलावा आप कुछ भी अपनी तरफ से कर सकते है । जो आपको अच्छा लगता हो ।
Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye– दोस्तो ब्रेकअप शब्द ही इतना खतरनाक है । जो एक अच्छी हस्ती को बर्बाद कर देती है । कई ऐसे प्रमाण हमारे समाज में रहे है । जो सिर्फ दिल टूटने की वजह से सारी जिंदगी को बर्बाद कर दिए।
जिन्होंने एक बार भी पीछे मुड़कर देखना उचित नही समझा, जिन्होंने आज प्यार करने के काबिल बनाया था। लेकिन नादानी की वजह से खुद तो दुनिया छोड़ देते है । लेकिन सारी जिंदगी के लिए मां बाप पर एक बड़ा बोझ छोड़कर चले गए।
Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye
- प्यार क्या है कुछ भी नही है । आपके मां बाप के आगे Nothing है। जितना आपके मां बाप ने प्यार किया सायद ही कोई आपको इस दुनिया में कर सकता है।
- ऐसे में प्यार के पीछे मत भागो। अब तक जो हुआ समझ लो एक गलती थी । एक आपकी बहुत बड़ी नादानी थी । अब संभल जाओ। और जीवन आगे बढ़ो।
- समाज की बड़ी विडंबना है, दो कौड़ी के लव के लिए सारे रिश्ते को भूल जाते है । और सब कुछ त्याग कर देते है । यहां तक जीवन को भी बर्बाद कर देते है ।
- कृपया ऐसा विचार भूल कर भी अपने अंदर न ले । एक लव गया तो लाइफ में हजारों की संख्या में इंतजार कर रहे होते है । जीवन बहुत सुंदर है । इसमें बहुत से अच्छे बुरे पल आते रहते है। प्यार जीवन के हर मोड़ पर मिलेगा। बस जरूरत है आपको एक सक्सेस की।
Breakup Ke Baad Kya Karna Chahiye– प्यार में सबसे बड़ा सच यह भी है । लोग प्यार नही करते है। सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करते है । और जिसदिन स्वार्थ सिद्ध हो जाता है। उसी दिन आपके प्यार से और आपसे मुंह मोड़ लेते है। और आप जिसे सारी जिंदगी यह कहकर याद करते रहते है । की एक बहुत अच्छा प्यार को गया।