World Mosquito Day : जानिए मच्छर से हो सकते हैं क्या क्या नुक़सान

मनुष्य जीवन में मच्छर के अहमियत की बात करें, तो एक ना एक बार वह मच्छर की वजह से बीमार ज़रूर पड़ता है। मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियां एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्या है और जिस कारण यह चिंता बढ़ता जा रहा है।

हर वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। एक महत्वपूर्ण दिन है, जो लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों और उससे होने वाले बचाओ के लिए जागरूक करता है। इस आर्टिकल के दौरान हम विश्व मच्छर दिवस में उठाए जाने वाले क़दम के बारे में बताने जा रहे हैं।

मच्छरों से बचने के लिए आपको किन रास्तों को अपनाना चाहिए और इसके बचाव के महत्व क्या है, इसके बारे में जागरूक करना ही इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

विश्व मच्छर दिवस World Mosquito Day

हर वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है, इस दिन का चयन इस दिन का चयन मलेरिया के प्रसार के पहले वैज्ञानिक के जन्मदिन के अवसर के रूप में मनाया जाता है। उनके द्वारा मलेरिया के क्षेत्र में दिया गया योगदान अमूल्य है।

आर्मी सर्जन सर रोनाल्ड रॉस एक महत्वपूर्ण ब्रिटिश चिकित्सक और जैवविज्ञानी भी थे। जिस कारण उन्हें कई सम्मानों से भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने मुख्य रूप से मलेरिया के प्रसार के संबंध में अपने अनुसंधानों के लिए 1902 में नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

ऐसे अवसर पर विश्व मच्छर दिवस के उपलक्ष में आपको यह जाने की आवश्यकता ज़रूर है, कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से आप किस प्रकार बच सकते हैं।

क्या है लंपी वायरस, क्या है इसके लक्षण

विश्व मच्छर दिवस World Mosquito Day Overview

Titleविश्व मच्छर दिवस World Mosquito Day
Year2023
CategoryDay
Date20 August
PrecautionsGiven
Day World mosquito day

डेंगू के फैलने का कारण

World Mosquito Day

डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है, इस डेंगू वायरस की वजह से लोगों को डेंगू का सामना करना पड़ता है। डेंगू वायरस का प्रसार मुख्य रूप से एडिस मच्छर के काटने से होता है। आइए जानते हैं कि किस प्रकार से डेंगू होता है-

  • डेंगू वायरस का प्रसार जब एडीज मच्छर और किसी व्यक्ति को काटता है, तो डेंगू वायरस उसके शरीर में प्रवेश कर जाता है और डेंगू बीमारी होती है। ये मच्छर डेंगू वायरस को अपनी काटने से अगले व्यक्ति में छोड़ते हैं और उसे डेंगू जनित कर देते हैं।
  • डेंगू वायरस के शरीर में प्रवेश करते ही बीमारियों के लक्षण प्रकट होने तक का समय 410 दिन होता है और इसी बीच शरीर में इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
  • हालाँकि डेंगू बीमारी के लक्षण विभिन्न प्रकार के होते हैं। इसके कुछ प्रमुख लक्षण बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द, बुखार और थकान में दर्द, त्वचा पर लाल दाने और अन्य और सामान्य लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
  • इसका प्रसार मुख्यतः एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक नहीं फैलता है। बल्कि मच्छरों के काटने के माध्यम से जिस व्यक्ति का खून इन मच्छरों के खाने में मिलता है, उसे ही यह बीमारी हो जाती है।
  • हालाँकि कुछ मामलों में, यह बीमारी गर्भावस्था के दौरान माँ के बच्चे को प्रसारित कर सकती है, जिस कारण विशेषज्ञों के द्वारा गर्भावस्था में मच्छरों से बचने की सलाह दी जाती है।
  • जब एक बार व्यक्ति जीवाणुओं से प्रभावित हो जाता है तो व्यक्ति वायरस के प्रति सुरक्षा विकसित कर लेता है, और वे फिर से डेंगू वायरस के संक्रमित नहीं हो सकते हैं।

डेंगू से बचाव एवं उपाय

  • यदि आप डेंगू वायरस से बचना चाहते हैं, तो दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें। घर के अंदर अधिक समय बितायें और ख़ासकर के दिन का समय, ताकि मच्छरों के काटने से बचा जा सके।
  • पानी के जमाव से बचें और मच्छरों के जीवन का काम करने वाले जमा पानी को हमेशा हटा दें।
  • दरवाज़े और खिड़कियों में हमेशा जाली लगवाए रखें जिससे मच्छर अंदर ना प्रवेश कर सके।
  • मच्छर को भगाने के संयंत्र और उपकरण का उपयोग करें।
  • डेंगू या मलेरिया जैसी बीमारियों के लक्षणों की पहचान करने पर चिकित्सक की सलाह ले एवं किसी भी प्रकार का घरेलू उपाय न करें।
डेंगू से बचने के 6 उपाय
1प्रायः डेंगू मच्छर दिन के उजाले में काटता है.
2कूलर में तेल डालें जिससे कि मच्छर न पनप पाये.
3घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमा जमने ने दें.
4मच्छरदानी का उपयोग करें.
5बारिश के दिनों में फुल Dress पहने.
6पानी की टंकियों को सही से ढंकें.

Conclusion

विश्व मच्छर दिवस World Mosquito Day ये अवसर पर मच्छरों से होने वाली बीमारियों से अवगत होना ज़रूरी है। जिस कारण आप डेंगू और मलेरिया जैसे गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

हमने डेंगू वायरस कैसे होता है और इससे कैसे बचना चाहिए इसके बारे में बताया है। आप चाहें तो मच्छरों से होने वाले और भी बीमारियों के बारे में जान सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की बीमारी होती है, जो मच्छरों से प्रभावित है तो विशेषज्ञों और चिकित्सकों की सलाह ले।

Leave a Comment