पिज़्ज़ा के फ़ायदे (Pizza Khane Ke Fayde) – विशेषज्ञों के मुताबिक़, अब पिज़्ज़ा खाने से आपको हो सकता है फ़ायदा। पिज़्ज़ा को अक्सर एक अनहेल्दी खाना माना जाता है। परंतु कहा जाता है कि यदि व्यक्ति पर जाकर खाता है तो इससे वज़न बढ़ने का ख़तरा बढ़ जाता है और साथ ही साथ डायबिटीज़ और हार्टअटैक जैसी समस्याएं भी सामने आ सकते हैं।
पिज़्ज़ा को खाने से मोटापा तो पड़ता ही है साथ ही साथ हाई ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियां भी हो सकती है। परंतु ऐसे समय में बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है ऐसा सुनकर आपको कैसा महसूस होगा? जी हाँ हम आपको बता दें कि हाल ही में एक रिसर्च आया है.
जिसके अनुसार यह दावा किया गया है कि पिज़्ज़ा खाने से एक गंभीर रोग का समाधान किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी बीमारी पिज़्ज़ा के फ़ायदे Benefits of pizza में सहायक है।
पिज़्ज़ा के फ़ायदे | Pizza Khane Ke Fayde
पिज़्ज़ा खाने के हालाँकि नुक़सान ही हैं परंतु जब यदि इसका सेवन करता है, तो रूमेटाइड अर्थराइटिस जो कि एक गंभीर बीमारी है, का समाधान किया जा सकता है। इस बीमारी का समाधान पिज़्ज़ा को प्रैस सामग्री से तैयार करके किया जा सकता है। जब व्यक्ति पिज़्ज़ा का सेवन करता है।
तो इस गठिया रोग से व्यक्ति की तकलीफों को आराम मिलता है। अगर पिज़्ज़ा को प्रेस सामग्री से तैयार किया जाए तो ये रूमेटाइड अर्थराइटिस गठिया रोग से जुड़ी कुछ दिक्कतों को कम करता है। जिस कारण व्यक्ति को काफ़ी हद तक आराम मिल सकता है। परंतु इसका सेवन घर में बने पिज्जे अर्थात सब्ज़ियों और अन्य चीज़ों के साथ करना होता है।
पिज़्ज़ा के फ़ायदे | Pizza Khane Ke Fayde
Title | पिज़्ज़ा के फ़ायदे Benefits of pizza |
Year | 2023 |
Category | Benefits |
Disease | रूमेटाइड अर्थराइटिस |
Studied By | NHS |
Benefits | Given |
पिज़्ज़ा खाने के विभिन्न फ़ायदे– Pizza Khane Ke Fayde

हालाँकि पिज़्ज़ा खाने के कई प्रकार के नुक़सान होते हैं। परंतु NHS के मुताबिक़ रूमेटाइड अर्थराइटिस जोकि एक प्रकार की बीमारी है, यह बीमारी किसी को अपने चपेट में तब लेती है जब इम्यून सिस्टम गलती से सेल्स पर अटैक कर देता है। जिस कारण व्यक्ति का सेल्स धीरे धीरे गंभीरावस्था में आने लगता है और वहाँ से जलन और सूजन होने लगती है। यह एक प्रकार का गठिया रोग भी होता है.
जो की लोगों के जोड़ों में दर्द होना शुरू कर देता है। इस बीमारी से बचने के लिए फ़िलहाल कोई रास्ता नहीं है परंतु डॉक्टर और विशेषज्ञ इस बीमारी का इलाज ढूंढने में लगे हैं। परंतु जल्द ही इस बीमारी का इलाज पता करके इस बीमारी से जुड़े हुए जोखिमों को कम किया जा सकता है और व्यक्ति आसानी से स्वस्थ रह सकता है।
रूमेटाइड अर्थराइटिस एक प्रकार की गंभीर समस्या है जो कि दर्द का एहसास दिलाती है। ऐसे में व्यक्ति जब पिज़्ज़ा का सेवन कर रहा था। तो रिसर्च के मुताबिक़ यह पाया गया कि पिज़्ज़ा खाने से इस रोग में, व्यक्ति के शरीर में रूस इससे राहत मिलती है। जब व्यक्ति इसका सेवन करता है तो इससे राहत मिलती है.
परंतु यह कई और बीमारियों का कारण बन सकता है। जिस कारण अभी तक तो यही सलाह दी गई है कि जिन भी लोगों को यह बीमारी है वह सब्ज़ियों वाली पिज़्ज़ा का सेवन कर सकते हैं।
रूमेटाइड गठिया रोग में सहायक– Pizza Khane Ke Fayde Gathiya Rog
Pizza Khane Ke Fayde- पिज़्ज़ा खाने से व्यक्ति को रूमेटाइड अर्थराइटिस में दर्द कम करने में सहायता मिलती है। जिस कारण डॉक्टर की सलाह अनुसार हर हफ़्ते एक से ज़्यादा बार पिज़्ज़ा खाया तो उसे दर्द में राहत मिली थी।
गंभीर रूप से रूमेटाइड अर्थराइटिस वाले लोगों , समान मात्रा में पिज़्ज़ा का सेवन किया, जिससे लगभग 80% की कमी दर्द में देखी गई। जिससे यह साबित होता है कि यह बीमारी के दर्द को कम करने में कारगर है। हर वर्ष क़रीब 80% लोगों को इस प्रकार की बीमारियां होती है।
जिस कारण यह इलाज का कारण तो नहीं है परन्तु दर से कम ज़रूर कर सकता है। हालाँकि इसके लिए भी दवाइयां उपलब्ध है। परंतु NHS इस बीमारी से पीड़ित लोगों को कई प्रकार की सलाह देता है जिसमें जिसमें सब्ज़ियां शामिल हैं।
रोज 5 भीगे हुए ‘खजूर खाने से’ मिलते हैं ये 10 जादुई फायदे |
क्या पिज़्ज़ा खाने से दर्द हो सकता है कम– Pizza Khane Ke Fayde Dard Me
इटली के साइंटिस्ट ने अपनी रिसर्च के दौरान यह पाया कि जिन भी लोगों को रूमेटाइड अर्थराइटिस बीमारी है और वह हफ़्ते में एक से अधिक बार पिज़्ज़ा का सेवन करते हैं, तो 80% तक दर्द को कम किया जा सकता है। जोकि रूमेटाइड अर्थराइटिस के रोगियों के लिए एक राहत का विषय हैं।
पिज़्ज़ा बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले चीज़ और ज़ैतून का तेल सबसे ज़्यादा लाभकारी माना गया और यह कहा गया कि इनमें ही चीज़ों का कारण व्यक्ति का शरीर में दर्द कम होता है और इसका सेवन करना उचित माना जा सकता है।
Conclusion– Pizza Khane Ke Fayde
रूमेटाइड अर्थराइटिस बीमारी के दर्द को कम करने के लिए तो यह कारगर है, परंतु इसका सेवन लिमिट में किया जाए तो बेहतर होता है। यदि कोई व्यक्ति पिज़्ज़ा का सेवन ज़रूरत से अधिक करता है तो वह उसके शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैँ।