किडनी फेल्योर से पहले देता है शरीर ये 5 लक्षण, ध्यान दें इन संकेतों को वर्ना हो सकती है देर |Kidney Ki Bimari Ke Lakshan

Kidney Ki Bimari Ke Lakshan- किडनी अगर एक तरीक़े से काम न करें तो हो सकता है यह जानलेवा बीमारी। क्योंकि किडनी का काम न करना हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यदि आपको भी नीचे दिए गए संकेतों में से किसी भी प्रकार के संकेत अपने शरीर में देखने को मिलते हैं।

तो आपको किडनी की समस्या हो सकती है। हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक़ आजकल कई प्रकार के बीमारियां बढ़ रही है और किडनी की सेहत का ख्याल रखना बहुत ही ज़रूरी है। किडनी की बीमारी या दिन बजट बढ़ती जा रही है और लोगों के किडनी ख़राब होने के दर दिन बदन बढ़ती जा रही है।

किडनी की बीमारियाँ –Kidney Ki Bimari Ke Lakshan-

किडनी की सेहत ख़राब होने से शरीर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। ऐसा होने पर यह जानलेवा भी साबित हो सकता है क्योंकि किडनी का कार्य पूरे शरीर को देखना और उसे फिल्डर करना है। किडनी ब्रॉड को फ़िल्टर करने का कार्य करती है.

और उसमें से ख़राब चीज़ों को और अतिरिक्त पानी को शरीर से बाहर निकालने का कार्य करता है। हालाँकि आजकल की लाइफ़स्टाइल और खानपान की गड़बड़ी की वजह से किडनी की बीमारियां बढ़ते जा रही है। जिस कारण अगर एक तरह से किडनी काम ना करें तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

किडनी की बीमारियाँ Kidney Ki Bimari Ke Lakshan-

NO. किडनी की बीमारियां Kidney Disease Symptoms
 1 त्वचा में खुजली
 2 पेशाब से जुड़ी समस्या
 3 हाथ और पैरों में सूजन
 4 नींद न आना
 5 भूख न लगना

किडनी की बीमारी के लक्षण

Kidney Ki Bimari Ke Lakshan

किडनी ख़राब होने के कारण, किडनी से जुड़ी कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने का ख़तरा होता है। किडनी अगर ठीक तरह से काम न करें तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसकी वजह से कई बीमारी और जानलेवा लक्षण का ख़तरा बढ़ जाता है। इसकी वजह से कई और बीमारियां बढ़ रही है।

हलाँकि हमने किडनी की समस्या के कारण होने वाली लक्षण के बारे में नीचे वर्णन किया है। डॉक्टर और विशेषज्ञों के मुताबिक़ हमें अपने सेहत और किडनी का ख्याल रखना बहुत ही ज़रूरी है।

इसलिए जब भी इस तरीक़े के लक्षण नज़र आएँ तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर टेस्ट करवाएं और किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि किडनी फ़ेल हो सकता है।

  • त्वचा में खुजलीKidney Ki Bimari Ke Lakshan-

यदि आपकी स्किन ड्राई हो चुकी है और आपकी स्किन में खुजली की समस्या बढ़ रही है। तो यह भी एक किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है क्योंकि किडनी बीमार हो चुका है।

ब्लड में खनिज और पोषक तत्व और संतुलित होने के कारण इसमें बीमारी का ख़तरा बढ़ जाता है। खून में फँस औरत जादा होने पर खुजली की समस्या उत्पन्न होती है और यह समस्या किसी दूसरी वजह से भी हो सकती है।

  • पेशाब से जुड़ी समस्याएं_

यदि मनुष्य को पेशाब मात्र की समस्या होती है। तो यहाँ किडनी के सही से काम न करने का लक्षण है। क्योंकि यूरीन को बाहर निकालने के लिए वह ब्लड को सही तरीक़े से प्रचारित करने का कार्य करता है। जब किडनी सही तरीक़े से काम नहीं करता है तो पेशाब से संबंधित कई समस्याएं हो सकती है.

और बार बार पेशाब आना जैसी समस्या आपको दिखाई देंगे। और बड़ी समस्या है जैसे की पेशाब में झांकियां बुलबुलों निकालना और इस तरह की समस्या देखने पर तुरंत सावधान हो जाना चाहिए एवं डॉक्टर से मिलकर इलाज करवाना चाहिए।

  • हाथ और पैरों में सूजन

यदि आपके हाथों में और पैरों में सूजन जैसी समस्या दिखाई देती है। तो यहाँ आपके लिए घातक हो सकता है क्योंकि किडनी शरीर में अतिरिक्त तरल पदार्थ और सोडियम बाहर नहीं निकाल पाती है। तब टायर या निचले हिस्से में सूजन की समस्या होने लगती है।

किडनी के बीमारी के अन्य लक्षण

किडनी की बीमारी के कई और अन्य लक्षण भी होते हैं। यह लक्षण निम्नानुसार हैं-

  • जि मचलना या उल्टी की समस्या
  • भूख कम लगना
  • नींद की समस्या होना
  • पेशाब कम या ज़्यादा आना
  • मांसपेशियों में ऐंठन होना
  • त्वचा में खुजली होना

Conclusion

Kidney Ki Bimari Ke Lakshan- में सही यदि आपको किसी भी लक्षण का अनुभव होता है। तो यह आपके सेहत के लिए बहुत ही घातक हो सकता है। किडनी का ख़राब होना हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक है क्योंकि यह हमारे शरीर के ब्लड को प्यूरीफायर करने का काम बंद कर देता है।

Leave a Comment