त्वचा के लिए बेहद अच्छा है कच्चा दूध कच्चे दूध से निखर सकती है त्वचा | Kaccha Dudh on Face

Kaccha Dudh on Face- त्वचा के लिए बेहद अच्छा है कच्चा दूध कच्चे दूध से निखर सकती है त्वचा। और गंदगी हटाने के लिए इसे कैसे लगाते हैं आइए आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं
Titles- कच्छा दूध का इस्तेमाल
Year -2023
Time-3:00pm
Category-Row milk (कच्चा दूध)
Types -(Face and body benefits)
Signs-mention below 👇

Kaccha Dudh on Face:-सेहत के लिए नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी कच्चा दूध अच्छा साबित होता है यकीन ना हो तो खुद जान लीजिए त्वचा पर कच्चा दूध लगाने के फायदे ;👇
✓झूलती त्वचा को टाइड बनाना कच्चे दूध से।
✓टमाटर के साथ स्क्रब को बना कर लगाने में
✓डेड स्किन निखारने में।

Read- गुणों का भण्डार है किशमिश, इन १० बीमारियों में तुरंत करें राहत ||

Skin care ( त्वचा सुरच्छा)- Kaccha Dudh on Face Benefit

Kaccha Dudh on Face

Kaccha Dudh on face – दूध को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए किया जाता है और खान-पान में दुग्ध पदार्थों का भी अलग-अलग तरह से प्रयोग हम सभी करते हैं लेकिन दूध त्वचा और स्वस्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है कच्चे दूध(Row Milk) का सेवन तो आमतौर पर नहीं किया जाता है.

क्योंकि इसे पचाने में दिक्कत होती है जिन्हें देखते हुए कच्चे दूध को स्क्रीन के लिए परफेक्ट कहा जाता है दूध में विटामिन ए ,डी ,बायोटीन , प्रोटीन और पोटेशियम समेत कैल्शियम भी पाया जाता है कच्चे दूध त्वचा पर लगाने के लिए कौन-कौन से फायदे हैं आओ जानते हैं –

निखरी त्वचा के लिए कच्चा दूध (Row milk for glowing skin) चेहरे को चमकदार बनाने के लिए कच्चे दूध को कलेंजर की तरह लगाया जा सकता है कच्चे दूध का कलेंजर बनाने के लिए एक कटोरी कच्चे दूध में एक से डेढ़ चम्मच गुलाब जल मिला लें.

इस मिश्रण को रुइ या काटन की मदद से चेहरे पर मिलना शुरू करें कुछ देर में ही आपको चेहरे से डेड स्किन सेल्स या मैंल छोड़ता हुआ नजर आने लगेगा इससे हम चाहे रात में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूध का फेस मास्क👉( face mask) बना कर भी चेहरे पर लगा सकते हैं फेस मास्क बनाने के लिए कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर मुलायम पेस्ट तैयार कर ले इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद उन्हें चेहरा चमक उठेगा।

Kaccha Dudh on face Benefit- Kaccha Dudh on Face

1.पिंपल्स को कर सकता है दूर: 👉-दूध बंद रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करके गंदगी को निकाल बाहर करता है इतना ही नहीं पिंपल्स का कारण बनने वाले बैक्टीरिया का भी सफाया करता है कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स को ठीक करने में मदद करता है ।

2.✓- स्किन टोनर का काम करता है:-कच्चा दूध स्किन को टोन करने में मदद करता है कच्चे दूध को शहद ,हल्दी और दही के साथ मिलाकर भी चेहरे पर अप्लाई किया जा सकता है कच्चे दूध के इस फेस मास्क से स्किन की गहराई तक सफाई होगी और चेहरे पर निखार आएगा ।

Conclision :- अगर आप सभी मेरे आर्टिकल कच्चे दूध से अंत तक जुड़े होंगे तो आपको कच्चे दूध काफी फायदा और इस्तेमाल करना पता चला गया होगा जो आपकी त्वचा को निखारने की काम करती है जान चुके होंगे अगर आपको मेरी यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आगे अपने रिलेटिव को शेयर करें ।

Leave a Comment