Eye Flu: तेजी से पांव पसार रहा ‘आई फ्लू’, जानें इसके लक्षण व बचने के घरेलू उपाय

Eye Flu आई फ्लू

कोरोना काल के साथ पश्चात लोगों के जीवन में नई नई बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हालाँकि मनुष्य जीवन में कुछ लोगों ने कई सावधानियां रखना तो शुरू कर दिया है परंतु बीमारियों का सिलसिला बंद रहीं हो रहा है। दिल्ली में अभी एक नई बीमारी आयी है जिसका नाम है आई फ्लू। मेडिकल भाषा में आई फ्लू को कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे, आई फ्लू के लक्षण क्या हैं, आई फ्लू किस प्रकार प्रकार फैलता है, आई फ्लू के क्या क्या लक्षण हैं, आप किस प्रकार से बच सकते हैं। आई फ्लू Eye Flu के बारे में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक।

Eye Flu Overview

Titleआई फ्लू Eye Flu
Year2023
CategoryHealth
Other Nameकंजंक्टिवाइटिस
PrecautionsGiven
SymptomsGiven

आई फ्लू क्या है?

आई फ्लू एक प्रकार का आँखों का संक्रमण है, यह फैलने वाली बीमारी है जिसकी वजह से आँखों में लालिमा, दर्द तथा सूजन जैसी परेशानियां होती है। आई फ्लू Eye Flu से संक्रमित होने की वजह से इसमें जो वायरस मौजूद होते है वह एक जगह से दूसरी जगह फैलता है। और यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से संक्रमित हो जाता है। विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह यह भी कहते हैं कि यह बीमारी के कारण ज़्यादातर लोग संक्रमण की वजह से प्रभावित हो रहे हैं। आई फ्लू Eye Flu बीमारी लोगों से सीधा संपर्क में आने से होती है।

आई फ्लू के लक्षण Eye Flu Symptoms in Hindi

eye flue

आइए जानते हैं कि आप यह किस प्रकार से पता कर सकते हैं कि आपको या आपके आस पास आई फ्लू किसी को हुआ है या नहीं। इसके लिए सर्वप्रथम आयी फ्लू की समस्या में मरीज़ की आँखों में दर्द है, आँखों में सूजन तथा आँखों में लालिमा जैसी परेशानियां होती रहती है। इस बीमारी की वजह से आँखों में पानी बहाने लगता है तथा संक्रमण बढ़ने पर मरीज़ों को देखने में परेशानियाँ भी होती है। आई फ्लू Eye Flu के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं-

  • आँखों में लालिमा आना
  • आँखों में कीचड़ अत्यधिक आना
  • आँखों में थोड़ी सूज़न
  • आँखों में दर्द
  • आँख में पानी आना और
  • आँखों में खुजली होना

आई फ्लू के कारण  Eye Flu Causes in Hindi

आई फ्लू Eye Flu के कुछ प्रमुख लक्षण हमने आपको दे दिए हैं। आइए अब हम जानते हैं कि आई फ्लू के प्रमुख कारण क्या है। अकसर आयी फ्लू की समस्या बारिश के मौसम में होती है परंतु यह अन्य मौसमों में भी हो सकती है। क्योंकि बारिश के मौसम में संक्रमण फैलने का ख़तरा अधिक होता है जिससे लोगों को आई फ्लू Eye Flu का संक्रमण भी हो सकता है। कुछ समस्याएँ जैसे लोगों को सर्दी, आँखों में गंदगी जाना तथा धूल मिट्टी की वजह से होने वाली एलर्जी। इस बीमारी में आँखों के सफ़ेद हिस्से में मौजूद लेयर में सूजन होना शुरू हो जाता है। धीरे धीरे वह सुजन बड़ा होता है तथा आँखों में लालिमा छाने लगती है। बरसात के मौसम में नमी और बैक्टीरिया और वायरस बढ़ जाते हैं जिस कारण आँखों में एलर्जी और इन्फैक्शन होना शुरू हो जाता है।

आई फ्लू से कैसे बचें?- Eye Flu Precautions In Hindi

जिन लोगों को आज लोगों की समस्याएं आ चुकी है या इस समस्या से बचना चाहते हैं तो उनके लिए आई फ्लू Eye Flu precautions in Hindi अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इस बीमारी से बचने के लिए नीचे दिये गये निम्नलिखित बिंदुओं को अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

सर्वप्रथम बारिश के मौसम में यह संक्रमण फैलता है। तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप बारिश के मौसम में ज़्यादा ना भीगे।

  • बारिश के मौसम में साफ़ सफ़ाई रखना महत्वपूर्ण है जिसे आप इस बीमारी से बच सकते हैं। नियमित रूप से आपको साबुन से धोने पर संक्रमण का शिकार होना नहीं पड़ेगा।
  • हालाँकि अत्यधिक यह देखा गया है कि हाथों में यह संक्रमण फैलता है जिससे आँखों में छूने से यह संक्रमण और ज़्यादा फैलता है।
  • अपने हाथों से अपनी आँखों तथा अन्य हिस्सों को छूने से बचाना चाहिए तथा अपने कपड़े एवं तौलियों तथा टूथब्रश को किसी और को ना दें और साझा न करें।

Leave a Comment