सिर्फ़ 10 रुपये के खर्च में मोती की तरह चमकेगा दाँत

लोग अपने सहयोग का तो ख्याल रखते हैं परंतु जल्दबाज़ी में अपने दाँतों को समय देना भूल जाते हैं। ऐसा करने पर दाँतों में कई प्रकार की समस्या आना शुरू हो जाती है। दांतों की सेहत दुरुस्त बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि कम से कम दो बार ब्रश किया जाए।

विशेषज्ञों के द्वारा सलाह दी जाती है कि ज़ोर से बरस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और हमेशा सॉफ़्ट ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। आज के साथ डीकन मैं आपको बताने जा रहे हैं कि आप दांतों का ख्याल बेहतरीन तरीक़े से कैसे रख सकते हैं। कई लोगों के दाँत समय के साथ या अचानक से पीला पड़ जाते हैं। आज़ हम उसका भी समाधान करने जा रहे हैं।

दाँतों का ख्याल Teeth Care

दाँतों का पीला होना और मुँह में दुर्गंध आना कई लोगों के समस्या है। यदि आप भी इसी समस्या से परेशान हैं और खुलकर नहीं हँस पाते हैं तो आपके लिए हम समाधान लेकर आए हैं। कई लोगों को इसी वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। दरअसल जब कुछ खाने पीने के बाद पानी से कुल्ला नहीं करते हैं.

या रोज़ाना दो बार बरस नहीं करते हैं तो दांतों पर यानी कि पीली परत जमा होना शुरू हो जाती है। ऐसा होने पर ही धीरे धीरे यहाँ पकड़ मज़बूत कर लेती है और टार्टर बन जाती है। जिस प्रकार दांतों की जड़ों में मसूड़ों के नीचे तक पहुँचने लगता है और दांतों में इन्फेक्शन का कारण बन जाता है।

दाँतों का ख्याल Teeth Care Overview

danto ko kaise chamkaye
No.दाँतों का ख्याल Teeth Care
  दिन में दो बार ब्रश करें
  हमेशा सॉफ़्ट ब्रश का प्रयोग करें
  खाने के बाद कुल्ला करें
  बताए गए अनुसार पाउडर का उपयोग करें

दाँतों में पीलापन यह मुँह में बदबू भगाने वाला पाउडर

दाँतों में पीलापन आना और समस्या, आज के लोगों में लाज़मी समस्या हो गई है। दाँतों में पीलापन और मुँह में बदबू बढ़ाने के लिए मसूड़ों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बाज़ार में उपलब्ध टूथपेस्ट काफ़ी नहीं होता है। यदि आप इसका समाधान करना चाहते हैं.

तो आयुर्वेदिक पाउडर का प्रयोग करें और इन सभी समस्याओं को दूर करने में जहाँ पाउडर रामबाण इलाज है। जी हाँ नियमित रूप से इस पाउडर का उपयोग करने से आपके दांतों की समस्या को देखते ही देखते ग़ायब हो जाएगी।

यदि आप नीचे बताए गए विधि के अनुसार पाउडर बनाकर अपने लिए उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा और नियमित रूप से इसका उपयोग करने से जल्द से जल्द मुँह की बदबू और पीलापन ग़ायब हो जाएगा।

जानिए ‘दांत के दर्द’ से झटपट छुटकारा दिलाने वाले 8 घरेलू नुस्खे ||

दाँतों का पाउडर बनाने की सामग्री

  • लोंग पाउडर एक चम्मच
  • सेंधा नमक एक चम्मच
  • दालचीनी पाउडर एक चम्मच
  • मुलेठी एक चम्मच
  • सूखी नीम की पत्तियाँ
  • सूखे पुदीने के पत्ते

दाँतों वाला पाउडर बनाने का विधि

दाँतो वाला पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे बताए गए विधि को फ़ॉलो करना होगा। ऊपर बताए गए जितने भी सामग्रियां सपनों पहले एक बार इकट्ठा कर ले, फिर इस विधि को पढ़े है। ऐसा करने के लिए ऊपर बतायी गई सभी चीज़ों को इकट्ठा करके उसका पीस करके मिक्सर में पाउडर बना दे।

इसके बाद उस पाउडर को इस्तेमाल करें। इसे लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए ऐसे कंटेनर में रखें जहाँ पर हवाना लगे और वह सुरक्षित रहे। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच टूट पाउडर लेकर बरस में दाँतों में लगाएं और कुल्ला करें। इसके बाद एक हफ़्ते तक इसके इस्तेमाल से दाँतों का रंग बदलना शुरू हो जाएगा।

यह दाँतों को प्राकृतिक तौर पर सफ़ेद करता है और सेंधा नमक दाँतों को चमकाने का कार्यकर्ता है। दाँतों में इसका नियमित उपयोग से आप भी दांतों में फ़र्क ज़रूर देखने को मिलेगा।

फ़ायदे की बात करें तो मुलेठी और नीम मसूड़ों की सेहत बनाने का कार्य करते हैं। दाँतों में झनझनाहट यह गर्म ठंडा की समस्या है तो इस पाउडर का उपयोग ज़रूर करें क्योंकि यह बहुत ही अधिक फ़ायदेमंद होगा।

Conclusion

यदि आपको दांतों में समस्या नहीं भी है तो भी इस पाउडर का उपयोग करके आप अपने दाँत को स्वस्थ रख सकते हैं। इस प्रॉडक्ट या कोई भी नुक़सान नहीं है क्योंकि यह आयुर्वेदिक विधियों के द्वारा बनायी गई है। हालाँकि आज यदि आपके दांतों में समस्या नहीं है तो आप पर हफ़्ते में इसे एक या दो बार ही उपयोग करें। बाक़ी समय आप चाहें तो पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment