‘छाछ से बाल’ धोने के हैरान करने वाले 7 फायदे || Balo Me Chach Lagane Ke Fayde

Chhach Se Baap Dhone Ke Fayde- अगर आप काले घने बाल और खूबसूरत दिखने वाले बाल चाहते हैं। तो आपको बालों के पोषण के लिए कुछ उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से आपके बालों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं बालों की देखभाल के लिए छाछ का प्रयोग कैसे करना है।

खासकर महिलाएं लंबे और घने बालों के लिए तमाम तरह के केमिकल का उपयोग करती रहती हैं। जोकि बालों को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान करने लगता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा घरेलू उपाय करनी चाहिए।

छाछ का इस्तेमाल बालों के लिए काफी उपयोग से सिद्ध होता है। इससे बालों को पोषण मिलने लगता है। बाल के झड़ने रुक जाते हैं। घने और चमकदार नजर आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में बिना किसी संदेह के बालों में छाछ का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

No.छाछ में पोषक तत्व
1विटामिन D
2कैल्शियम
3प्रोटीन
4विटामिन बी12

बालों में छाछ का उपयोग कैसे करें || Balo Me Chach Lagane Ke Fayde

Balo Me Chhachh Lagane Ke Fayde- बालों को मजबूत और घने बनाने के लिए छाछ को काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि छाछ बालों को पोषण देने में सहायता करता है। ऐसे भी छाछ का प्रयोग करने के लिए एक कटोरी ले। उसमें छाछ को रखकर छन्नी से छान लें। फिर बालों की जड़ों में हाथ से या किसी ब्रश के माध्यम से लगाना शुरू करें। 30 मिनट बाद अपने बाल को अच्छी तरह ढूंढ ले। यह प्रक्रिया हफ्ते में 3 बार करें। ऐसा करने से आपके बाल धीरे-धीरे घने और मजबूत होने लगेंगे।

  • छाछ और नींबू

छाछ में लैक्टिक एसिड होने के कारण बालों को पोषण मिलता है। इसमें विटामिन ए भी पाया जाता है। ऐसे में बालों के पोषण के लिए छाछ, नीबू को मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। इस पेस्ट को लगाने के बाद 20 मिनट तक सूखने दें। फिर किसी अच्छी शैंपू से धो ले।

छाछ के फायदे ||

सफेद बालों की समस्या में

आजकल बालों पर अनेक तरह की केमिकल ट्रीटमेंट होने की वजह से पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। जिसकी वजह से कम उम्र में बालों का सफेद होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा बालों का सफेद होना आपके खानपान और दैनिक क्रियाकलाप पर भी निर्भर करता है।

अगर आप कम उम्र में बालों के सफेद होने से बचने के लिए तैयार हैं। तो छाछ का प्रयोग करना शुरू कर दें। छाछ से बालों को धोने पर बाल की जड़े मजबूत होते हैं। पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है। जिससे बालों की सफेद होने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

करी पत्ता और छाछ

अगर आप 8 से 10 कड़ी पत्ते को पीसकर छाछ में मिला लेते हैं ! और बालों पर लगाते हैं, तो आपके बाल अधिक ठंडे मजबूत और चमकदार हो जाते हैं।

बाल झड़ने से छुटकारा

बाल झड़ने की मुख्य वजह डैंड्रफ होता है ऐसे में जब आप छाछ का प्रयोग करते हैं। तो डैंड्रफ धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। और इसमें मौजूद पोषक तत्व सिर की खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा दिला देती हैं। जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है।

चमकीले बाल

बालों में छाछ लगाने से बालों की चमक पहले से 2 गुना बढ़ जाती है। ऐसे में चमकीली बालों के लिए हफ्ते में दो से तीन बार छाछ का इस्तेमाल करें

बालों का पोषण
छाछ का उपयोग करने से बालों के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान होते हैं। जो उन्हें स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने में सहायक होते हैं।

बालों का विकास

विटामिन और प्रोटीन की वजह से बालों का विकास बढ़ता है। जो कि छाछ में पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। ऐसे में बालों को मजबूती मिलती है।

स्कैल्प स्वास्थ्य

छाछ में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी खोपड़ी को स्वस्थ रखते हैं। जिससे हमारे बाल अत्यधिक घने हो जाते हैं।

Note- यह एक सामान्य जानकारी है। ऐसे में कोई भी उपचार करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment