New Sad Love Shyari- sad images Shayari, sad couple images with Shayari, Urdu sad Shayari with images, love sad Shayari in Hindi Images, Hindi sad Shayari with images,
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे।
मैं चुरा लूं, अगर बुरा न लगे।।
बारिश से ज्यादा पानी है आंखों में।
अक्सर हम भीग जाते है बंद कमरे में।।
इश्क करने से पहले आ फैसला कर लूं जानू
सुकून किसके हिस्से का और बेकरारी किसके हिस्से का।।
जिस्म की दरारों से रूह निकलती है।
बहुत अंदर तक तोड़ गया तेरा इश्क।
दूरियों का अहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा, ठीक हूं, और वो मान गए।।
कभी पास बैठो तो बयां दर्द भी हो,
यू दूर से पूछने पर ठीक ही हूं।।
New Sad Love Shayari | Sad Love Shayari Hindi
खामोशियां तो दिल के दर्द बतलाती है।
आवाजे तो बस सारी दुनिया को शोर सुनाती है।।
सुर्ख आंखों से जब वो देखते है।
हम घबराकर आंखें झुका लेते है।।
जरूरी नहीं को खुशी दे, उसी से प्यार हो। लेकिन
सच्ची मोहब्बत अक्सर दिल तोड़ने वाले से होती है।।
दिल टूटा है, संभालने में कुछ वक्त तो लगेगा।
हर चीज इश्क नही, जो एक पल में हो जाए।।
गलत सुना था, इश्क आंखों से होता है।
दिल तो वो भी चुरा लेते है, जो पलके तक नहीं उठाते ।
आज भी एक सवाल है दिल के कोने में।
क्या कमी रह गई थी, तेरा होने में।।
तेरा नाम था किसी अजनबी के जुबां पर।
बात तो छोटी है, पर दिल बुरा मान गया।।
मुझे आदत नही हर किसी पर मार मिटने की,
पर तुझे देखा तो एक पल भी न लगा।।
Aapko yah lovesov shayari kaisi lagi , aap apne dosteoin ke sath love shayari share jarur karen. aap ise whatsapp dp, facebook instgram par share kar sakte hai .