sayari on money and love in hindi-lovesove two line shayari in hindi font for girlfriend and boyfriend
–
प्यार तब आता है उसपरजब रोते हुए कहती है छोड़कर गए तो बहुत मारूंगी।
तुम अपना ग़म मेरे नाम कर दो
मैं अपनी सरी खुशी आपके नाम कर दू।
साथ हो आप तोख़ामोश रहकर बाते पूरी हो जाती है ।
चांदनी सी मुस्कान भी उस कीचड़ की हो जाती हैजो आजकल पैसे और रुतबा कमा रहा है।

झूठ निकला उन अशिको की बातजो दावा करते थे प्यार में पैसे और रुतबा का कोई भी जगह नहीं है।
हम तो बीमार आशिक है साहबजो भी देखता है बेचारा कहकर निकल जाता है।
कभी हम भी आपको बाहों में भर लिया करते थेजब हमारी हैसियत आपकी हैसियत से ऊंची थी।
आज भी साहब उनकी बड़ी याद आती हैजो कहती थी मैं आपके पैसे से प्यार नहीं करती।
कितने भोलेपन से छोड़ दिया उसनेना ही कुछ बताया और ना ही कुछ जताया।
मोहब्बत ईमानदारी होती है साहबइसका आशियाना इसे बर्बाद कर जाता है।
प्यार और पैसे की मोहब्बत बहुत ही अच्छी होती हैजहा पैसा होता है वहीं तो मोहब्बत होती है ।
two line shayari in hindi on life – two line shayari collections hindi
मैं भी कितना खुश नसीब थामेरी जान पैसे की वजह से मुंह फर लिया और गुड बाय दूसरे आशिक के साथ बोल दिया।
देखते ही रह गए उनकी नजाकतमैं सपनो में चूर था और वो नजर फेर ली।
आज भी सपने आते है तेरे नाम केक्योंकि आज पैसे भी है तेरे अरमान के।
क्या साझा सुनाई है मेरे मालिकउसने तो मुंह मोड़ लिया है और हम आज भी इंतजार में है।
कभी वॉट्सएप तो कभी miss कॉल के जरिएजरा मेरे में ५०० का रिचार्ज मेरे बाबू सोना करिए।
यही अदा उसकी पसंद थीकभी कुछ ना बोलकर भी बहुत कुछ कह जाती थी।
आज आना है आपके सपनों मेंआपने हकीकत में देखने से बैन कर दिया है।
जब दर्द ना था तो तू भी ना थी।आज तू है तो खून चूस रही है।
shayari in hindi font text on facebook- 2 line shayari in hindi
two line shayari in hindi on life- two line dard shayari on facebook
fb shayari in hindi
रहम कर लिया कर अशिको पर भीमैं भी इन्सान हूं आपकी प्रजाति की।
मोहब्बत में कितना खो दोगेजरा पीछे मुड़कर देख लो आपका जहां नहीं रहा।
आज भी उनसे मिलने का दिल करता हैपर उनके दिमाग से बड़ी दुस्मनी हो गई है।
मोहब्बत तो यूं ही बदनाम कर दिया जाता हैये तो आपके दिमाग की सारी हरकत थी।
कभी मिलना तो मुस्करा मत गुजरनानहीं तो फिर से जख्म का इलाज करना पड़ जाएगा
आपकी हसी तो मेरी लाइफ थीमेरा जमीर गिर गया जब प्ता चला आप की हसी मेरी हसी ले रही थी।
2 line sad love shayari on facebook- 2 line shayari facebook status
वाह क्या खूब सिला दियामरा नहीं, तड़फ के रह गया।
वक्त मिले तो मिल लेना मेरी नाकामी सेवजह आप ही निकलोगी
दूर रहना mohabbat ke फंदे सेकिसी को भी नहीं छोड़ता।
अपनी attitude ka कुछ पता नहींपर आपके हर अदा से जरूर प्यार करता हूं
awesome two line shayari in hindi- 2 line love shayari in hindi
two line shayari in hindi on life- two line shayari collections hindi
2 line shayari in hindi attitude
बेहिचक आ जाना जब कभी भी दिल दुख जाएकसम खुदा की गले ना लगा लु तो कहना
कुछ भी नहीं याद आता अब तेरे सिवाना जाने कौन सी बात है तुझमें
आ जाऊं धड़कन बनकर तेरीबस एक बार याद कर लेना
जुबा पर नाम किसी का भी लिख लेनादिल पर तो सिर्फ मेरा कब्जा रहेगा
कोई सिकायत नहीं तेरी बेवफाई सेबहुतों के दिल टूटते हुए देखे है
अकेले हुए तो क्या ग़म हैअपना नाम तो लिख दिया हूं तुझमें
भूला दोगी ये सच हैलेकिन हर दुख में मेरा चेहरा ना दिखे तो नाम बदल देना
2 line dard shayari- two line romantic shayari in hindi on facebook
याद आता है हर वो पलजब कस्मे खाकर गले से लिपट जाना
कोई अपना सपना ना थातेरे जाने के बाद
मैं तो वो हूंजो जिंदगी बाद भी नजर आऊंगा….
मेरी शकसियत कही खो गई थीतुझमें समकर रो पड़ी थीफिर भी बेरहम ने ना समझाजाते जाते तो पड़ी थी…..
याद आना अलग बात हैदिल में दिल से बसवजना अलग बात हैमोहब्बत का सौदा क्यों कियाचुपके से छोड़ जाना अलग बात है…..
अब आपके बिना दिल धड़कता नहींजान है पर लगता नहींवक्त मेरा बेवक्त हो गयाक्योंकि तेरे सिवा अब मुझे कुछ दुखता नहीं……
जब रिश्ते नए होते है तो बात करने के बहाने खोजते हैऔर जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो बात ना करने के बहाने बताते है…..
महफ़िल में मुस्कुराना छोड़ दिया मैंनेजालिम इश्क से दिल लगाना छोड़ दिया मैंने….
याद से अक्सर आंखे भर जाती हैबात हो दुनिया का तो भी आप नजर आती है….
देखना हो मेरी मोहब्बततो आ जाना किसी बहाने सेलौटने की बात ही दूरकभी भूल नहीं पाओगी….
जिद में आकर रिश्ता तोड़ लिया हमनेसुकून तुझे नहीं तो चैन से हम भी नहीं…..
2 line sad shayari faraz facebook >- 2 line sad shayari in hindi font on facebook
एहसास से पत्थर भी पानी हो जाता हैगर मोहब्बत में वफ़ा और तड़फ हो….
तेरी तलाश में जब खुद को खो दियातब मुझे लगा अब मैं आशिक़ हो गया हूं।….
दुनिया रंगीन भी होगी और सुहानी भीहुजूर एक बार मोहब्बत का दरवाजा तो खोलिए….
दिल की बेचैनी को अब कागज पर उतर दियालगता है मर जाने कि खवाएस बड़ रही है….
गर मिली होती बेवफा बनकरकसम खुदा की दिल लगाने कि बात ही दूरनज़ारे भी ना मिलाता…
अजीब होती है इश्कवफ़ा करो तो रुलाते है और दगा तो रोते है…
मालूम है आपकी सखसियततोड़ी जिद्दी तो जरूर पर बेवफा नहीं….
अब पलको का अश्क भी पूछने लगातेरी बेवफाई की वजह क्या थी…
मोहब्बत को क्यों बदनाम करते हो लोगोमहबूब बेवफा था तो इश्क का क्या गुनाह ।
तुम क्या जनो मेरी बेवफाई की हदइश्क़ मुझसे सीखती रही और किसी और से कर ली….
मेरी तबीयत भी ना जान सके मुझे बेहाल देखकरमैं दंग रह गया उन्हें खुशहाल देखकर ।
मैंने तो हर चोट दिल से खाना सीख लिया हैवो चोट देकर हैरान है ये अभी तक जिंदा है ।
अपने whatsapp से दिल से दिल की बात करते होकह क्यों नहीं देते आप सिर्फ मुझसे ही प्यार करते है,….
चोट देकर पूछा करोगे इश्क मुझसेदिल से आवाज आईं, बेइंतहा बेइंतहा….
बिना कुछ सोचे सरी खुशी आप के नाम कर दीतुमने तो पल भर में दुनिया का गम मुझे इनाम दे दी
जब पूछा मोहब्बत क्या है तुम्हारे लिएउसने तुम, कहकर परिभाषा दे दी।
लब्जो में क्या दम नजरों के वार के सामनेबेजुबा प्यार में ही तो असली दम होता है।
बस लो अपनी सांसों में मुझेकोई पूछे तो कह देना असली चाहत है मेरी।
बस इतनी सी चाहत है मेरीदर्द आपका मेरा और चाहत आपकी हो।
आपका गुस्सा भी तो इतना प्यारा हैदिल करता है हमेशा तंग करता रहूं।
READ MORE- JANIYE LADKI AAP PAR FIDA HAI?