Love Problem Solution in Hindi-
यह पोस्ट बेहद ही दिलचस्प है, इसमें हमने अपना रियल अनुभव शेयर किया है। जो आपको कही नही देखने को मिलेगा। इस पोस्ट में हमने बताया है, क्या Love Problem के लिए Online पंडित या ज्योतिष Astrologer से सलाह लेना चाहिए? या Specialist Astrologer से मिलना चाहिए। क्या वास्तव में टोटके करने वाले बाबा Love में चल रहे प्रोब्लम को सॉल्व कर देते है। तो आइए जानते है
- Love Problem Solution in Hindi-
जब हम किसी के लिए तड़फते है! या फिर मजबूर होते है। तो हमे सही गलत ने फर्क कर पाना मुश्किल होता है। हम अपनी प्रोब्लम के solutions के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है ।
ऐसा ही एक वाकिया मेरे साथ की है, जो एकदम सच्ची घटना पर आधारित है। मैं भी आप की तरह स्टूडेंट लाइफ में किसी लड़की से दिल लगा बैठा था।
रिलेशन काफी पुराना होने की वजह से दोनो ने शादी करने का फैसला किया। आखिर में दोनो का इंगेजमेंट हुआ, इसके बाद खबर आया, लड़की के घर वाले और लड़की शादी नही कर सकती ।
यह सुनकर मानो मेरे पैरो से जमीन खसक गई हो? मैं हैरान रह गया । मुझे विश्वास था, लड़की से जब बात होगी तो वह फिर से मान जायेगी।
मैं लड़की के फोन का इंतजार लगभग १ महीने किया। और कॉन्टैक्ट करने की हर संभव प्रयास किया। लेकिन हर तरफ से बेबस रहा । अब मरता क्या न करता।
प्यार में धोखा के बाद ज्योतिष से संपर्क- Love Problem Solution in Hindi
उसी बीच मेरी नजर Love Problem Solution पर पड़ी। तो हमने दिए नंबर कॉन्टैक्ट किया। अपनी सारी प्रोब्लम बताया।तो Love Problem Specialist baba ji ने मुझे फोन पर १००% संतुष्ट कर दिया था।
आपका प्यार आपको दुबारा मिल जायेगा। लेकिन आपको नाग नागिन की पूजा करवानी पड़ेगी। यह आपके पिछले जन्म का पाप है। यह सुन मैं भी तैयार हो गया।
बाबा ने मुझसे 5000 रुपए ऑनलाइन भेजने को कहा। और यह भी कहा यदि आप अपने सामने पूजा करवाना चाहते है। तो आप आ सकते है।
मैं तो बेबस तड़फता हुआ लवर था। मुझे बस मेरा प्यार चाहिए था। मैंने जैसे तैसे करके पैसे का अरेंजमेंट किया। और पैसे भेज दिया।
- Love Problem Solution in Hindi
फिर बाबा का कॉल आया, इसके अलावा आपके और उसके कुंडली में और भी दोष है। इसके लिए 11 हजार की पूजा होगी ।
अब मेरे लिए इतना पैसा इकट्ठा करना बड़ी बात थी । फिर भी मैंने यथा शक्ति प्रयास करके अरेंज किया। और Love problem specialist baba ji या astrologer को भेज दिया।
इतना सब मात्र 5 दिन के अंदर हुआ । लेकिन मुझे अभी तक कुछ भी असर नहीं दिखा। लेकिन बाबा पर भरोसा था। मेरा प्यार मुझे मिल जायेगा।
फिर कॉल किया तो बाबा ने एक और प्रोब्लम बताकर 2100 रुपए की मांग की। और हमने अपना एक पुराना मोबाइल बेचकर बाबा जी एस्ट्रोलॉजर को 2100 भेजा।
सुबह कॉल किया तो बोले परिणाम मिलने में कुछ समय लगेगा। इतनी जल्दबाजी में कुछ भी नही होता है। हमने पूजा कर दिया है। आप 21 दिन तक wait करे।
आपका प्यार मिल जायेगा। आखिर मैंने 24 दिन बाद बाबा जी के पास कॉल किया तो हैरान कर देने वाला जवाब आया। बाबा जी ने पहचानने से इंकार कर दिया।
जब हमने जिद किया। आखिर ये कैसा धोखाधड़ी है। तो वहा से गालियां भी मिलनी शुरू हो गई। यह सब देख मैं सोचने को मजबूर हो गया, आखिर हमने इतनी बड़ी बेवकूफी कैसे कर दी।
मुझे नहीं लगता, आपको इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है। अभी आपने मेरी साथ घटित स्टोरी को पढ़ा। और आपको इसी में जवाब भी मिल गया होगा।
आपको बता दे, अगर अपनी लाइफ का प्रोब्लम को आप नही सॉल्व कर सकते है। तो दुनिया का कोई भी इंसान नही कर सकता है।
- यह भी पढ़ें –
- प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं?
सावधानियां -Love Problem Solution in Hindi-
- कभी भी बुरे स्थिति में खुद की बुद्धिमत्ता नहीं खोना चाहिए। हमेशा दिमाग से काम करना चाहिए।
- कभी भी किसी के बहकावे में आकर कभी एस्ट्रोलॉजर को पैसा नही देना चाहिए।
- ऐसा कुछ भी नही है। यदि आपका भरोसा ही है। तो आप किसी नजदीकी एस्ट्रोलॉजर से संपर्क कर सकते है।
- उसमे आपको बहुत कम गुमराह होने का चांसेज रहता है। जब आप बुरे समय में गुमराह किसी कारण बस होते हो। तो आत्मशक्ति को जाती है। समस्या से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है।
- ऐसे में सावधान रहे। मस्त रहे। और अपनी लव लाइफ का प्रोब्लम खुद सॉल्व करे।
आप ऐसे इश्तहार बहुत देखे होंगे। ये सब मायाजाल है। इन सबके चक्कर में पड़ने से अच्छा आप खुद से प्रोब्लम का हल निकालने की कोशिश करे। आप love problem solution pandit ji से अच्छा समस्या का हल निकल सकते है। ऐसे में खुद की काबिलियत पर ज्यादा विश्वास रखे।
हमेशा ऐसे इश्तहार फसाने वाले होते है। आप से सिर्फ पैसे निकालते है। अगर ऐसा होता तो ये खुद की प्रोब्लम का हल निकाल लेते। हमेशा अपने विवेक से बुरी स्थित से निपटा जा सकता है।
Love Problem Solution in Hindi- आज हमने आपको, Love Problem Solution Specialist, astrologer के बारे में, हमे कैसे क्या करना चाहिए। अगर आप के साथ भी कोई ऐसी घटना घटित हुई तो कमेंट में जरूर शेयर करे? आपको यह पोस्ट कैसा लगा ?