राखी बाँधते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं आपके भाइयों को बीमार न कर दे

Rakshabandhan health risk hindi– रक्षाबंधन भावी बहन का पवित्र त्योहार है। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई के हाथों में ख़ूबसूरत और बेशक़ीमती राखियां बाँधना चाहते हैं। लेकिन राखी ख़रीदते वक़्त या बाँधते वक़्त, कुछ बातों का ध्यान आपको रखना ज़रूरी है। क्योंकि सही तरीक़े से राखी न बाँध समस्या का कारण बन सकता है।

भाई बहन का पवित्र प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार आ रहा है। इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है एवं बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधती है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को मिठाई खिलाते हैं और भाई बदले में ज़िंदगी भर उनकी सुरक्षा करने का वचन देते हैं। वचन के साथ साथ भाई अपनी बहनों को तोहफ़ा भी देते हैं।

राखी स्वस्थ बचाव Rakhi Health Risk

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आने ही वाला है। इस दिन के पावन अवसर पर बहनें अपने भाइयों के हाथों में राखी बाँधती हैं। बदले में भारी उन्हें ज़िंदगी भर सुरक्षा और तोहफ़ा प्रदान करते हैं। सभी जगहों पर राखियों के बधाई दी जाती है।

ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से हो या घर के आस पास या स्कूलों में हर जगह अलग अलग डिज़ाइन की राखी बाँधें जाती है और हमें देखने को मिलती है। और बहन अपने भाई को अच्छी तरह राखी बाँधना चाहती है, हालाँकि राखी ख़रीदते वक़्त कई बार हम कुछ ऐसे ग़लतियां कर गुज़रते हैं, जिनके कारण भाइयों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

राखी स्वस्थ बचाव Rakhi Health Risk Overview

No. Rakhi Health Risk
  कांटेदार डिज़ाइन की राखी न बाँधे
  टाइट राखी न बाँध है
  प्लास्टिक के राखी न ख़रीदें
  मिठाइयों का ध्यान रखें
  राखी की डिजाईन

राखी बाँधते समय करें ये गलतियां

माना कि हर बहार अपने भाई को अच्छी राखी बाँधना चाहती है और इसके लिए वह तरह तरह के डिज़ाइन के राखी ख़रीदते हैं। राखियों में कई प्रकार की राखियां देखने को मिलती है। हालाँकि राखी ख़रीदते वक़्त कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिनकी वजह से बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है।

माना कि आप अपने बालकों प्रेम करते हैं और ख़ूबसूरत और बेस्ट राखियां बाँधना चाहते हैं। आपके भाई का स्वास्थ्य किसी भी क़ीमत पर ख़राब न हो जिसके लिए आपको राखी बाँध समय नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

प्लास्टिक की राखी ख़रीदे

राखी ख़रीदते समय कभी भी प्लास्टिक के राखी न ख़रीदें। कई बार ने अपने भाइयों को सबसे अलग राखी बनाने के चक्कर में प्लास्टिक की तरह तरह के डिज़ाइन के राखी ख़रीद देते हैं। परंतु जबकि कभी भी प्लास्टिक के राखी नहीं बनायी जानी चाहिए और प्लास्टिक अशुद्ध चीज़ों से बना होता है। जिस कारण यहाँ हेल्थ पर समस्या तो खड़ा करता ही है और राखी का प्लास्टिक का होना शुभ नहीं माना जाता।

कांटेदार डिज़ाइन

भाई को राखी बाँधते वक़्त हमेशा अच्छी राखी बाँधें। कई राखियों का डिज़ाइन ऐसा होता है जो बाँधते वक़्त या फिर बाँधने के बाद कलाई में चुभने लगता है। ऐसी राखी सेहत के लिए नुकसानदायक होते है क्योंकि इससे स्किन छिल जाती है। बिल्डिंग की भी समस्या इस राखी के कारण हो सकती है। इसलिए जब भी आके ख़रीदे तो हमेशा सॉफ़्ट और अच्छे डिज़ाइन वाले ही ख़रीदे।

टाइट बाँधे राखी

राखी बाँध समय हमेशा बेहतरीन तरीक़े सर राखी बाँधना चाहिए। भाई को राखी बाँधते वक़्त हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए राखी कभी भी टाइट न हो। क्योंकि ऐसा होने से ब्लड फ़्लो पर बुरा असर पड़ता है और कलाई में दर्द का अनुभव होता है। जिस कारण स्वास्थ्य में कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती है। जिस कारण अच्छी तरह से डाइट राखी नहीं बाँध नहीं चाहिए बल्कि ढीला बाँधना चाहिए।

Conclusion

भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर वर्ष खुशियां लेकर आता है। जिस कारण भाइयों को हमेशा ही अच्छी क्वालिटी के मिठाई खिलाई और हमेशा इस बातों का ध्यान रखना कि पहले मिठाई को एक दिन पहले आप अच्छी तरह देख लें। राखी बाँधते समय बाद रस्म है ऊपर दी

Leave a Comment