गुणों का खान है ”लाल अमरुद” – जानिए ७ जबरदस्त फायदे || Lal Amrud Ke Fayde

Lal Amrud Ke Fayde- अमरूद खाने की वजह से आपने कभी ने कभी डांट तो सुना ही होगा। आपने घर में यह डाट सुना होगा कि अमरुद खाने से सर्दी होता है। साथ ही साथ आपने अमरूद के अंदर के लाल हिस्से को देखा ही होगा। इस प्रकार के अमरूद को लाल अमरूद कहा जाता है।

लाल अमरूद सफ़ेद अमरूद की तुलना में अत्यधिक फ़ायदेमंद होता है। लाल अमरूद में विटामिन सी की मात्रा प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। साथ ही साथ इसमें कई और गुळ भी होते हैं जो आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है। इस पोस्ट के द्वारा हम आपको अमरूद के अनेको फ़ायदे बताने जा रहे हैं।

SUBJECTलाल अमरूद के फ़ायदे Benefits Of Red Guava Overview
Titleलाल अमरूद के फ़ायदे Benefits Of Red Guava
Year2023
CategoryBenefits
TypeRed
BenefitsGiven
VitaminC

लाल अमरूद के फ़ायदे – Lal Amrud Ke Fayde

लाल अमरूद के फ़ायदे Benefits Of Red Guava के बारे में विस्तृत में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक।

पाचन में सहायक- Benefit in digestive system

यदि कोई व्यक्ति लाल अमरूद का सेवन करता है, तो उसमें पाए जाने वाला फ़ाइबर, जोकि अमरुद में अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है। इसमें पानी की मात्रा भी अत्यधिक होती है जिस कारण क़ब्ज़ की समस्या दूर होती है. और साथ ही साथ व्यक्ति का पाचन क्रिया मज़बूत होता है। व्यक्ति के पाचन क्रिया में अमृत का सेवन बहूत ही फ़ायदेमंद होता है।

डायबिटीज़ में फ़ायदेमंद – Lal Amrud Ke Fayde

डायबिटीज़ के मरीज़ों को सफ़ेद अमरूद खाने की भी सलाह दी जाती है। परंतु लाल अमरूद डायबिटीज़ के मरीज़ों को सबसे अधिक फ़ायदा पहुँचाते हैं। लाल अमरूद का सेवन करने से सफ़ेद अमरूद की तुलना में शुगर कम होता है.

 जोकि ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। लाल अमरूद साथ ही साथ इसके अलावा खाने से आयरन की कमी को भी दूर करता है। जिस कारण डायबिटीज़ के मरीज़ को लाल अमरूद खाने की सलाह दी जाती है।

प्रोस्टेट कैंसर Prostate cancer

अमरूद में कुछ ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं, जोकि शरीर में ट्यूमर बनने नहीं देता है। जब शरीर में ट्यूमर नहीं बनता है तो प्रोस्टेट कैंसर की समस्या कम हो जाती है। इस प्रकार अमरूद के सेवन करने से प्रोस्टेट कैंसर की समस्या नहीं आती।

स्किन के लिए फ़ायदेमंद Good for skin

हालाँकि आपको पता ही होगा कि सफ़ेद अमरुद में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कि हमारी स्किन के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होते हैं हैं। परंतु यदि हम इसकी तुलना लाल अमरूद से करें,

तो सफ़ेद अमरुद की तुलना में लाल अमरूद में काफ़ी ज़्यादा मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिसका सेवन करने से स्किन के रोगों में तथा उन्हें दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही साथ स्किन कैंसर का भी ख़तरा व्यक्ति को नहीं होता है। 

बीपी के लिए फ़ायदेमंद Benefit for BP patient

BP के पेशेंट के लिए उनके शरीर में पोटेशियम की मात्रा होना ज़रूरी होता है। जिस कारण उन्हें ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए पोटेशियम की दवाइयां भी जाती है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि लाल अमरूद में काफ़ी अधिक मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है, जिसका सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में सहायता मिलती है। साथ ही साथ आप दवाइयों के सेवन से भी बचते हैं। यह BP के मरीज़ों के लिए अत्यधिक फ़ायदेमंद होता है।

हरे अंगूर खाने के 7 लाभ || Hare Angoor Khane Ke Fayde

लाल अमरुद में इम्युनिटी Guava as an immunity booster

अमरूद खाने से पाचन क्रिया में सहायता मिलती है।यदि कोई व्यक्ति का भोजन अच्छी तरह से पच जाता है तो व्यक्ति की पाचन मज़बूत होती है।

एमिटी में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है। यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो उसकी इम्यूनिटी मज़बूत होती है। जिस कारण व्यक्ति तरह तरह की बीमारियों के संक्रमण में आने से विशेषकर बच जाता है।

Conclusion

अमरूद के सेवन का सबसे अधिक फ़ायदा व्यक्ति के पाचन शक्ति में होता है। और जैसा कि हमने बताया कि यह तरह तरह के बीमारियों और तरह तरह के मरीज़ों के लिए भी फ़ायदेमंद हो सकता है। अमरूद खाने के साथ साथ और भी फलों का सेवन करना बहुत ही ज़रूरी होता है।

हालाँकि अमरूद को खाते समय इसे काट कर खाएं जिससे इसके अंदर यदि बैक्टीरिया मौजूद हो तो आपको पता चल सकता है। हालाँकि इसे भी धोकर और लिमिट में खाने में ही फ़ायदा है। यदि आपको यह पोस्ट विशेष लाल अमरूद के फ़ायदे Benefits Of Red Guava पसंद आया हो तो और भी लोगों के साथ साझा करें।

Leave a Comment