लौंग के तेल के 11 फायदे और उपयोग |Benefits Eating Cloves Hindi

Benefits Eating Cloves Hindi : लौंग का तेल रसोई में आसानी से मिल जाना वाला सामग्री है। यह एक औषधि है। लौंग के तेल के सेवन से अनेक तरह के चौकाने वाले फायदे है।

लौंग के तेल का उपयोग ( Laung Ke Tel Ke Fayde ) :

लौंग के तेल का यदि एक औसत में सेवन किया जाए तो यह कई तरह को बड़ी बीमारियों को समाप्त कर सकता है। इसके सेवन से पुरुषों में कमजोरी की बीमारी को जड़ से समाप्त कर देता है।

यदि यह सही समय पर एक मात्र में सेवन किया जाए तो इसके होने वाले लाभ आपको हैरान कर देंगे. लौंग के सेवन से पुरुषों की पाचन शक्ति बढ़ती है. और अंदर की कमजोरी को दूर करता है। ऐसे में आइए जानते है. आखिर लौंग का सेवन कैसा करना है। और इसके क्या क्या फायदे है।

SR.9 Benefits Eating Cloves Hindi
1मुंह के छालों को भी ठीक ठीक करने मे लौंग का तेल फायदेमंद होता है।
2हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी असरदार होता है।
3सेक्स लाइफ की समस्याओं को दूर करने लौंग का तेल काफी फायदेमंद होता है।
4पेट फूलने, गैस्ट्रिक इरिटेबिलिटी, अपच और मतली को ठीक करने मे लौंग का तेल फायदेमंद होता है।
5पेट का दर्द में भी काफी फायदेमंद होता है।
6डायबिटीज को नियंत्रित करने में लौंग का तेल काफी अहम् रोल निभाता है।
7उच्च रक्तचाप के स्तर की समस्या में लौंग का तेल फायदेमंद है।
8दांतों का दर्द ठीक करने में लौंग का तेल फायदेमंद है।
9मसूड़ों में दर्द काफी असरदार होता है।
ClovesBenefits Cloves

लौंग से होने वाले वाले फायदे- Benefits Eating Cloves Hindi 

  • कैंसर से बचाव- Laung Ka Tel For Cancer Desease

आपको बता दें, लौंग में फ्लेवोनोइड और यूजेनॉल तत्व पाया जाता है। इससे कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है। जिससे हमारे शहरी में कैंसर का खतरा कम हो जाता है। अगर कैंसर शुरुवाती दौर का है तो इस उपाय से ठीक हो सकता है।

  • लौंग के तेल से नशा छोड़ने का उपाय- Laung Ke Tel ke fayde

यदि आप दारू, सिगरेट, गुटखा के सेवन करके परेशान हो चुके है। और इससे निजात पाना चाहते है। यानी छोड़ना चाहते है। तो आप इसे लौंग के तेल के इस्तेमाल से आसानी से छोड़ सकते है।

लौंग तेल रोज सुबह दो बूंद जीभ पर डाले। और शाम को सोते समय भी यह प्रक्रिया दोहराए। आप पाएंगे आपको नशे का तलब कम होने लगेगा।

  • तनाव को कम करना- Laung Ka Tel For Men

यदि आप लौंग के तेल का सेवन हमेशा करते आए है। तो यह मेंटल तनाव कम करेगा। इसके अलावा आपके ब्लड का flow accha रखेगा। यह शरीर की गर्मी को बरकरार रखता है। जिससे शरीर को ऊर्जा मिलता है।

  • स्पर्म काउंट में सुधार- Laung Ka Tel For Men
Benefits Eating Cloves Hindi
Benefits Eating Cloves Hindi

यदि आपका स्पर्म पतला है। या फिर कम है। तो आप लौंग के तेल का सेवन करे। इसके सेवन से आपकी यौन शक्ति बड़ेगी। और स्पर्म की शुक्राणु की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में लौंग के तेल का सेवन करना न भूले।

Black Salt Benefit Hindi- काले नमक के 9 गजब के फायदे

आपको बता दें लौंग के तेल में अनेक तरह के पोषक तत्व पाए जाते है। जैसे विटामिंस, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन। इसी कारण से यह हमारे हेल्थ के लिए बेहद असरदार साबित होता है।

लौंग के तेल का सेवन करने के विधि- Benefits Eating Cloves Hindi

लौंग के तेल का स्प्रे करना भी लाभदायक होता है।इसकी खुशबू आपकी ब्लड की फ्लो बड़ा देती है। अरोमा थेरेपी एक ऐसी थेरेपी है। को मानसिक स्वास्थ्य के साथ अन्य समस्याओं में किया जाता है। इसमें भी लौंग का इस्तेमाल किया जाता है।

लौंग का तेल दांत के दर्द में भी कर सकते है। लौंग तेल लगाने से किसी भी तरह का दर्द छू मंतर हो जाता है। लौंग के तेल से दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। इसके सेवन से आपका हार्ट सामान्य रहता है। लौंग के तेल के सेवन से यौन शक्ति बढ़ती है.

यह एक सामान्य जानकारी है। ऐसे में कोई भी बड़ी बीमारी के इलाज में किसी योग्य चिकित्सक का सलाह ले सकते है।

Leave a Comment