यदि आपका चेहरा धूप से जल चुका है । तो इसके लिए कच्चा दूध और हल्दी को एक में मिलाकर लिस्ट बना ले।  

उसके बाद चेहरे पर अप्लाई करें। धूप से जली हुई त्वचा का असर खत्म हो जाएगा। चेहरा साफ सुथरा नजर आएगा। त्वचा मुलायम हो जाएगा। 

खीरे का रस टमाटर का रस नींबू का रस गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा साफ सुथरा हो जाता है। 

एड़ियों के फटने पर 10 गुड़हल के फूल और ग्लिसरीन के साथ नींबू के रस में मिलाये और अच्छी तरह घोल बना लें।  

 फिर उसके बाद सूखे हुए या फटी हुई एड़ियों पर अप्लाई करें। सूखने पर इसे धो लें, ऐसा कुछ दिन करने पर आप की फटी हुई एड़ियां स्वस्थ हो जाती हैं।

तीन से चार चम्मच जौ का आटा, 10 पुदीने की पत्ती और दो चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें। 

उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। इससे भी त्वचा में चमक आ जाती है। ठंडी में इससे आपकी त्वचा फटी नहीं है। 

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर बालों को धोना चाहिए। इससे आपके बालों में डैंड्रफ नहीं होता है।