ओरल कैंसर (Oral Cancer) में , जीभ, गाल, होंठ, मुंह के तल, कठोर और नरम तालु, साइनस और ग्रसनी (गले) के कैंसर शामिल हैं.

यदि इसका शीघ्र उपचार नहीं किया, तो यह के लिए खतरा हो सकता है.. डॉक्टरों के इलाज के लिए शीघ्र उपचार में मुंह का कैंसर ठीक करना बहुत आसान होता है। 

मुंह का कैंसर शुरुआत में कुछ संकेत देता है, ऐसे में भूलकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. टॉन्सिल या मुंह, मसूड़ों, जीभ पर लाल या सफेद मोटे धब्बे दिखाई देना कैंसर का संकेत है। 

सफेद निशान दिखाई देना:- मुंह में सफेद, लाल या धब्बेदार धब्बे होंठ, मसूड़े, गाल, या मुंह के अंदर हो, या अन्य स्थान पर सूजन, गांठ या धक्कों, खुरदरे धब्बे दिखाई दें।  तो यह कैंसर का लक्षण है। 

मुंह में खून का आना:- अगर मुंह se लगातार खून आता है।  तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते है। 

मुंह में दर्द और सुन्नता:- मुंह या गर्दन के किसी भी क्षेत्र में अस्पष्ट सुन्नता, या अति दर्द होना मुंह के कैंसर के संकेत हो सकते हैं। 

मुंह में घाव होना:- चेहरे, गर्दन या मुंह पर लगातार घाव होना, और खून का आना, अगर  2 सप्ताह में ठीक न हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. ये मुंह के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.