तेज धूप और गर्मी की वजह से गर्दन पर मैल जम जाती है। और काले धब्बे भी पड़ जाते है।
ऐसे में आइए जानते है। आखिर इससे बचने के क्या उपाय है।
यदि गर्दन पर काले धब्बे और मैल जम गई है। तो गर्दन पर एलोवेरा जेल नेचुरल तरीके से लगाए। ऐसा सप्ताह में तीन बार करें।
एलोवेरा जेल
आलू को घिस लें। और इसके रस को निकाल कर गर्दन पर लगाने से दाग धब्बे और जमीं मैल गायब हो जाती है।
आलू का रस
संतरे के छिलके को गर्दन पर हल्के हाथों से रगड़ें। और कुछ देर बाद साफ पानी से धूल लें। ऐसा सप्ताह में दो बार अवश्य करें।
संतरे के छिलके
नींबू और नीम की पत्ती को गरम पानी में उबाल कर गर्दन पर लगाएं। गर्दन का कालापन दूर हो जायेगा।
नींबू और नीम की पत्ती
बेसन के पेस्ट में एलोवेरा मिलाकर लगाने से गर्दन का कालापन जल्द ही समाप्त हो जाता है।
बेसन का पेस्ट