बालों की देखभाल करने में सावधानियां || Hair Care Winter Seaon Hindi

– बालों पर गरम तेल करके कभी नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि उसमे मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। 

–  इसके अलावा स्कैल्प के लिए भी नुकसान दायक होता है।

– आपको बता दें कि सर्दियों का वातावरण बहुत ही सोच को होता है। 

इसी कारण हमारी स्किन और स्केच पर ड्राइनेस आ जाता है। जिसके कारण बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। 

– ठंड के मौसम में नहाते समय ताजा पानी का उपयोग करें, महीने में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं।

सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए हफ्ते में विटामिन सी एंड ए का सेवन करें। और अंडा मछली आंवला का प्रयोग करें। 

शरीर को जितना हो सके हाइड्रेट रखने का प्रयास करें। ऐसा करने से आपके बालों में पोषक तत्व की कमी नहीं होगी और ग्रोथ होती रहेगी।