आज के समय में बालो में मेंहदी लगाना फैशन हो गया है । इससे बालो को अच्छा रंग और शाइन मिलती है।

अगर कोई व्यक्ति अपने बालो में ज्यादा देर तक  मेहंदी लगाएं रहे तो इससे कई नुकसान हो सकते है।

महंदी को तुरंत घोल कर लगाने से बालो पर रंग नही चढ़ता है। इसलिए इसे कम से कम 10_12घंटे तक सोक करने के बाद ही लगाए।

महंदी में कुछ ऐसे चीजों को मिला कर लगाने से बालो पर रंग नही चढ़ता, जैसे अंडा,नीबू आदि

कॉफी या चायपत्ती के पानी में घोलकर लगाने से रंग गहरा चढ़ता है, तथा बालो में शाइनिंग भी अच्छी आती है।

नीबू का रस बालों को रूखा तथा बेजान बना सकता है , इसलिए नींबू का इस्तेमाल महंदी के साथ न करे।

लोहे की कड़ाही में महंदी को घोलकर लगाने से सफेद बालो को काला करने में मदद मिलता है जिससे बालो को नेचुरल कलर आ सकता है।

बालो में महंदी लगाने के बाद अपने बालो को ढक के रखे,और बालो में महंदी कम से कम 2-3 घंटे रखे।

महंदी लगाते समय हाथो में दस्ताने का इस्तेमाल करे, जिससे हाथो में रंग न चढ़े।

बालो में महंदी लगाते समय इन बातो को ध्यान में रखकर ही लगाए।।।