जिन लोगों को समस्याएं आ चुकी है या इस समस्या से बचना चाहते हैं तो उनके लिए आई फ्लू Eye Flu precautions अत्यधिक महत्वपूर्ण है।  

Eye Flue

*

Arrow

● सर्वप्रथम बारिश के मौसम में यह संक्रमण फैलता है। तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप बारिश के मौसम में ज़्यादा ना भीगे। 

Eye Flue

1

Arrow

● बारिश के मौसम में साफ़ सफ़ाई रखना महत्वपूर्ण है जिसे आप इस बीमारी से बच सकते हैं। नियमित रूप से आपको साबुन से धोने पर संक्रमण का शिकार होना नहीं पड़ेगा।

Eye Flue

2

Arrow

● हालाँकि अत्यधिक यह देखा गया है कि हाथों में यह संक्रमण फैलता है जिससे आँखों में छूने से यह संक्रमण और ज़्यादा फैलता है।

Eye Flue

3

Arrow

● अपने हाथों से अपनी आँखों तथा अन्य हिस्सों को छूने से बचाना चाहिए तथा अपने कपड़े एवं तौलियों तथा टूथब्रश को किसी और को ना दें और साझा न करें। 

Eye Flue

3

Arrow

आई फ्लू के कारण-Eye Flu Causes  

Arrow

कुछ समस्याएँ जैसे लोगों को सर्दी, आँखों में गंदगी जाना तथा धूल मिट्टी की वजह से होने वाली एलर्जी। इस बीमारी में आँखों के सफ़ेद हिस्से में मौजूद लेयर में सूजन होना शुरू हो जाता है।  

Eye Flu Causes

*

Arrow

बरसात के मौसम में नमी और बैक्टीरिया और वायरस बढ़ जाते हैं जिस कारण आँखों में एलर्जी और इन्फैक्शन होना शुरू हो जाता है। 

Eye Flu Causes

*

Arrow