आई फ्लू एक प्रकार का आँखों का संक्रमण है, यह फैलने वाली बीमारी है.  

जिसकी वजह से आँखों में लालिमा, दर्द तथा सूजन जैसी परेशानियां होती है। आई फ्लू Eye Flu से संक्रमित होने की वजह से इसमें जो वायरस मौजूद होते है.  

यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से संक्रमित हो जाता है। विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह यह भी कहते हैं कि यह बीमारी के कारण ज़्यादातर लोग संक्रमण की वजह से प्रभावित हो रहे हैं 

आई फ्लूEye Flu बीमारी लोगों से सीधा संपर्क में आने से होती है। 

आई फ्लू के लक्षण-Eye Flu Symptoms in Hindi

आइए जानते हैं कि आप यह किस प्रकार से पता कर सकते हैं कि आपको या आपके आस पास आई फ्लू किसी को हुआ है या नहीं।  

1. फ्लू की समस्या में मरीज़ की आँखों में दर्द , आँखों में सूजन तथा आँखों में लालिमा जैसी परेशानियां होती रहती है।  

● आँखों में लालिमा आना ● आँखों में कीचड़ अत्यधिक आना ● आँखों में थोड़ी सूज़न

● आँखों में दर्द ● आँख में पानी आना और ● आँखों में खुजली होना

● आँखों में दर्द ● आँख में पानी आना और ● आँखों में खुजली होना