आंख हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिसके द्वारा हम सुंदर नजारे को देखते है। इस खूबसूरत दुनिया का लुफ्त उठाते है।  

वैसे तो सभी डिस्प्ले हमारी आंखों के लिए हानिकारक होते हैं ल लेकिन इनमें से कुछ डिस्प्ले औरों की तुलना में कम हानिकारक साबित होते हैं। 

। जैसे एलइडी डिस्पले में ब्लू लाइट कम करने के लिए सॉफ्टवेयर मौजूद होते हैं। जिसकी मदद से आंखों को हानि पहुंचाने वाले ब्लू लाइट को कम किया जा सकता है।

लेकिन हमें कम से कम टीवी, मोबाइल, फोन, लैपटॉप का यूज़ करना चाहिए। मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन से आंखों को बचाने के लिए कौन सी सावधानी करना चाहिए। 

आपको बता दें कि मोबाइल और लैपटॉप के स्क्रीन से ब्लू लाइट निकलती है। जो हमें स्ट्रेस प्रदान करते हैं।  

ब्लू लाइट से हमारी आंखों में Dry Eyes, Fatigue, Strain, Blurred vision हो जाती है। इससे बचने के लिए हमें मोबाइल या लैपटॉप को अंधेरे में नहीं चलाना चाहिए।

Blue ray cut glasses ये चश्मा लगाने से मोबाइल, टीवी, लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट से हमारी आंखे सुरक्षित रहेगी. 

ऐसे में अगर आप लैपटॉप और मोबाइल चलाने के हैबिचुअल हो चुके हैं। या आपका मोबाइल और लैपटॉप चलाने के लिए मजबूरी है। 

तो आप ब्लू रे कट ग्लास (Blue ray cut glass) वाला चश्मा जरूर बनवा लीजिए। जिससे अपनी आंखों को सेफ्टी रखने में मदद मिलेगी।