वारिश में बालों में लगाएं हरी दही- जानें
बारिश के मौसम में बालों का देखभाल करना कठिन हो जाता है।
हमारे हेयर अधिकतर झड़ने और टूटने लगते है।
ऐसे में आइए जानते है, इससे बचने के लिए उपाय
दही को ताबें के बर्तन में 4 से 5 दिन के लिए रख दें।
इसके बाद चेक करें, दही हरी हो गई है या नहीं।
दही हरी हो जाने के बाद इसे बालों पर हल्के हाथों से मसाज करें।
और दही को एक घंटे तक Hair पर लगा रहने दें।
फिर इसे सिककाई से अच्छी तरह धूल लें।
ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें।
तो बाल घने और मजबूत बने रहेंगे।
और बाल की समस्या से निजात मिल जायेगा।