कचरी खाने के क्या फायदे हैं? – Health and Fitness Lifestyle https://lovesov.com Love with Health and Fitness Lifestyle News Mon, 14 Aug 2023 05:20:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://lovesov.com/wp-content/uploads/2021/04/lovesovcom-32x32.png कचरी खाने के क्या फायदे हैं? – Health and Fitness Lifestyle https://lovesov.com 32 32 कचरी की सब्जी खाने के 7 लाजवाब फायदे || Kachri ki sabji khane ke fayde https://lovesov.com/health/kachri-ki-sabji-khane-ke-fayde.html https://lovesov.com/health/kachri-ki-sabji-khane-ke-fayde.html#respond Wed, 09 Aug 2023 05:03:11 +0000 https://lovesov.com/?p=7181 Kachri ki sabji khane ke fayde

The post कचरी की सब्जी खाने के 7 लाजवाब फायदे || Kachri ki sabji khane ke fayde appeared first on Health and Fitness Lifestyle.

]]>
Kachri ki sabji khane ke fayde :- कचरी की सब्जी में पोषक तत्वों का भंडार होता है । इसके सेवन से शरीर कई गंभीर बीमारियों का खतरा दूर हो सकता है । यह सब्जी राजस्थान में सबसे ज्यादा उगाई जाती है और तीन-चार महीने के लिए बाजार में मिलती है । Kachri ki sabji khane ke fayde फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे तो हमारे साथ बने रहे अंत तक –

Title – कचरी के फायदे-Kachri ki sabji khane ke fayde
Year – 2023
Time – 8PM
Category – Benifit of Health

सेहत के लिए चमत्कारी है यह सब्जी :-

✓ कचरी में पोषक तत्वों का भंडार होता है जो सेहत को बेहतर बना सकता है ।
✓ कचरी की सब्जी का सेवन करने से इम्यून सिस्टम को बूस्ट किया जाता है ।

_Kachhari ki sabji benefits_kakari :- (कचरी सब्जी के फायदे*) देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह की सब्जियां उगाई जाती है , सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है आज आपको एक अनोखी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं आओ जानते हैं –

सेहत के लिए वरदान है कचरी की सब्जी || Kachri ki sabji khane ke fayde

Kachri ki sabji khane ke fayde
Kachri ki sabji khane ke fayde


Kachri ki sabji khane ke fayde- यह सब्जी राजस्थान में सबसे ज्यादा उगाई जाती है और 3-4 महीने के लिए बाजार में मिलती है कई अन्य जगहों पर भी यह सब्जी देखने को मिलती है यह चमत्कारी सब्जी कचरी की सब्जी है । कई जगह पर इसे कचरी भी कहा जाता है । अंग्रेजों में माउस मिलन( Mouse Milon) कहते हैं । इस सब्जी में पावरकुल एंटीऑक्सीडेंट का भंडार होता है । आज आपको कचहरी की सब्जी के बेहतरीन फायदे बता रहे हैं –

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कचरी की सब्जी का एक बेहतरीन सोर्स होती है, इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं । कई लोग यह भी मानते हैं कि कचरी का सेवन करने से शरीर की बीमारियों से बचाने में काफी मदद मिलती है ।

✓पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं ।
✓कचरी को सुखाकर खाया जाता है ।
✓ कचरी का पाउडर भी बनाया जाता है ।
✓कचरी का पाउडर राजस्थानी व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है ।

कचरी की सब्जी खाने के पांच बड़े फायदे || Kachri ki sabji khane ke fayde

  • ✓ कचरी में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जिसमें हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम बूस्ट हो सकता है इसमें बीमारियों का खतरा कम हो जाता है ।
  • ✓ माना जाता है की कचरी का सेवन से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रेक्ट इन्फेक्शन समेत कई परेशानियां दूर हो सकती है इसका सेवन *पेट के लिए लाभकारी है ।
  • ✓ डाइट में कचरी शामिल करने से भूख न लगने की समस्या दूर की जा सकती है कचरी के सेवन से भूख बढ़ सकती है।
  • ✓ कचहरी को डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी माना जाता है कचरी का सेवन करने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है ।
  • कब्ज की परेशानी को दूर करने में सहायक हे.
  • गले में गिल्टी का हो जाना कम करने में सहायक हे.
  • भूख बढ़ाने में मदद करती है.
  • कफ-पित्तनाशक है.
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट के संक्रमण और अन्‍य समस्‍याओं को दूर करने में कारगर हे.

अस्वीरण Kachri ki sabji khane ke fayde-: इस आर्टिकल द्वारा केवल सामान्य जानकारी प्रदान की जाती है यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा का विकल्प नहीं है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श करें ।

धन्यवाद :-

The post कचरी की सब्जी खाने के 7 लाजवाब फायदे || Kachri ki sabji khane ke fayde appeared first on Health and Fitness Lifestyle.

]]>
https://lovesov.com/health/kachri-ki-sabji-khane-ke-fayde.html/feed 0