THEETH – Health and Fitness Lifestyle https://lovesov.com Love with Health and Fitness Lifestyle News Sun, 24 Sep 2023 17:44:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://lovesov.com/wp-content/uploads/2021/04/lovesovcom-32x32.png THEETH – Health and Fitness Lifestyle https://lovesov.com 32 32 दांतों की सफाई ना करने से होता है कैंसर एवं दर्द- बहुत बड़ा खुलासा | Dant Ki Gandgi Se Cancer https://lovesov.com/health/dant-ki-gandgi-se-cancer.html https://lovesov.com/health/dant-ki-gandgi-se-cancer.html#respond Sun, 24 Sep 2023 17:28:14 +0000 https://lovesov.com/?p=7713 Dant Ki Gandgi Se Cancer- कई लोग तो ऐसे पाए जाते हैं, जो निरंतर अपने दांतों को साफ नहीं करते, इसलिए वह कई रोगों के शिकार हो जाते हैं । इसमें सबसे बड़ा रोग कैंसर होता है, जो कि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होता है । यह रोग हो  जाने पर व्यक्ति के बचने ... Read more

The post दांतों की सफाई ना करने से होता है कैंसर एवं दर्द- बहुत बड़ा खुलासा | Dant Ki Gandgi Se Cancer appeared first on Health and Fitness Lifestyle.

]]>
Dant Ki Gandgi Se Cancer- कई लोग तो ऐसे पाए जाते हैं, जो निरंतर अपने दांतों को साफ नहीं करते, इसलिए वह कई रोगों के शिकार हो जाते हैं । इसमें सबसे बड़ा रोग कैंसर होता है, जो कि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होता है । यह रोग हो  जाने पर व्यक्ति के बचने की संभावना बहुत कम हो जाती है ।

कई लोग ऐसे होते हैं जो निरंतर तंबाकू राजश्री आदि का प्रयोग करते रहते हैं और अपने दांतों की सफाई नहीं करते हैं इन पदार्थों से निकलने वाले कीटाणु उनके कैंसर का कारण बन जाते हैं । यदि हम अपने दांतों को निरंतर साफ नहीं करते हैं तो उनसे बहुत ज्यादा दुर्गंध आने लगती है ।

आइए जानते हैं दांत साफ करने से होने वाले कई फायदे | Dant Ki Gandgi Se Cancer

Dant Ki Gandgi Se Cancer

Let us know the many benefits of brushing teeth.

  • मुंह की दुर्गंध दूर करने में सहायक। Dant Ki Gandgi Se Cancer

Helpful in removing bad breath.

यदि आप रोजाना अपने दांतों को साफ करते हैं तो आपके मुंह में दांत ना साफ करने से जो दुर्गंध आती है वह नहीं आएगी आप ब्रश के माध्यम से टूथपेस्ट का उपयोग करके अपने दांतों को साफ कर सकते हैं एवं 24 घंटे आपके  फ्रेश रहेंगे और आप ताजी महसूस करोगे.

यदि आप सुबह शाम खाना खाने के बाद दोनों टाइम ब्रश करते हैं तो आपके दांत लंबे समय तक सही रहेंगे और आप दांतों से होने वाली बीमारियों से बच सकेंगे ।

  • 2. बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक | Dant Ki Gandgi Se Cancer

    Helpful in removing bacteria.

 यदि आप रोजाना दांतों को साफ करते हैं तो आपके दांतों को होने वाले बैक्टीरिया से बचा सकते हैं बैक्टीरिया एक प्रकार का रोग होता है जो कि दांतों को सड़ा देता है । जिससे कि हम कोई खाना पीना नहीं खा पाते हैं।। और काफी दर्द होता है जिससे कि हम किसी प्रकार का भोजन नहीं खा पाते हैं यदि का भी लेते हैं.

तो हमारे सड़े हुए दांतों के अंदर चला जाता है जिससे कि हमारे मसूड़े में बहुत ज्यादा दर्द होता है जिससे कि व्यक्ति बहुत ज्यादा बेचैन हो जाता है । दांतों को साफ करने से आप अपने दांतों में होने वाले व्यक्ति रोग से छुटकारा पा सकते हैं ।

  • 3 . होने वाले रोगों में सहायक | Dant Ki Gandgi Se Cancer

 Helpful in diseases.

यदि आप अपने दांतों को रोजाना साफ करते हैं तो आपके दांतों को होने वाले कई रोगों से आप छुटकारा पा सकते हैं । कई लोग ज्यादा तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटका आदि का अधिक सेवन करते हैं तो उनके दांत लाल पीले पड़ने के साथ-साथ कैंसर के भी शिकार हो जाते हैं।

जिसके कारण वह कैंसर के शिकार हो जाते हैं जो की उनका पूरा मुंह सूज जाता है यह स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर डालता है। यदि आप अपने दांतों को रोजाना साफ करते हैं तो कैंसर जैसी बीमारियां से छुटकारा पा सकते हैं।

दांत न साफ करने से होने वाली कई बीमारियां। Dant Ki Gandgi Se Cancer

Many diseases occur due to not brushing teeth.

  •  1. पायरिया रोग का हो जाना

Dysfunction of payriya.

 यदि आप अपने दांतों को रोजाना साफ नहीं करते हैं तो आपको पायरिया रोग हो सकता है ।पायरिया शरीर में कैल्शियम की कमी होने, मसूड़ों की खराबी और दांत-मुंह की सफाई में कमी रखने से होता है। इस रोग में मसूडे पिलपिले और खराब हो जाते हैं और उनसे खून आता है।

सांसों की बदबू की वजह भी पायरिया को ही माना जाता है। सांसों से बदबू आने लगती है। दांत ढीले हो जाते हैं या दांतों की स्थिति में परिवर्तन हो जाता है। खाना चबाने से दर्द महसूस होता है।

  •  2. केंसर रोग का हो जाना

   Getting cancer.

कैंसर बहुत ही खतरनाक एवं दर्दनाक रोग होता है जिससे कि व्यक्ति की जान भी चली जाती है यदि आप अपने दांतों को साफ नहीं करते हैं तो आप कैंसर का शिकार हो जाते हैं । आप दांतों से होने वाले कैंसर रोग से बचना चाहते हैं तो आप दैनिक जीवन में खाना खाने के बाद सुबह-शाम दो बार ब्रश करें ।

  • निष्कर्ष

Conclusion

 Dant Ki Gandgi Se Cancer– देखा जाता है कि पुराने समय में जो हमारे बुजुर्ग थे तब उसे समय टूथपेस्ट नहीं चलते थे फिर भी उनके सामने कोई बीमारी नहीं आती थी। क्योंकि वह टूथपेस्ट की जगह मिट्टी, नीम की लकड़ी आदि का प्रयोग करते थे वर्तमान समय में देखा जाए तो लोग सस्ते कोलगेट (toothpest)का प्रयोग करते हैं.

जिसके कारण दांत साफ तो हो जाते हैं । परंतु उनके मसूड़े बहुत ही कमजोर हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है एवं आपके इस प्रकार की कोई भी बीमारी आपके सामने आती है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

The post दांतों की सफाई ना करने से होता है कैंसर एवं दर्द- बहुत बड़ा खुलासा | Dant Ki Gandgi Se Cancer appeared first on Health and Fitness Lifestyle.

]]>
https://lovesov.com/health/dant-ki-gandgi-se-cancer.html/feed 0